साल 2020 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनकी अर्जी पर सुनवाई को लेकर देरी हो गई थी. सामने आ रही खबरों की माने तो वो 6 अक्टूबर को तलाक के पेपर पर साइन करेंगे. साथ ही दोनों ने इस खबर की पुष्टी एक दूसरे सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर और शादी की तस्वीरें डिलीट करके कर दी हैं, जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं.
Shah Rukh Khan और Nayanthara की फिल्म ‘जवान’ में होगी Deepika Padukone की एंट्री? निभाएंगी ये बड़ा रोल
बता दें कि रफ्तार और कोमल दोनों ने साल 2016 के दिसंबर में एक दूसरे से शादी की थी. बताया जाता है कि दोनों की ये लव मैरिज थी. दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. दोनों के रिश्तों की शुरुआत दोस्ती से शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार बढ़ा और दोनों ने मिलना-जुलना शुरू किया.
5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली. रफ्तार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया था. रफ्तार ने अपनी शादी की तसवीरें पोस्ट कर लिखा था कि ‘मेरी आत्मा से शादी की’. बता दें कि कोमल अभिनेता करण और कुणाल वोहरा की बहन हैं.