इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ( Radikha Apte ) लंदन पहुंची है और उन्हें लेकर उनके परिवार वाले सभी चिंता में है। राधिका ने एक पोस्ट को शेयर कर अपनी खैरियत की जानकारी दी साथ ही कोरोनावायरस से कैसा माहौल बन चुका है इसका एक्सपीरियंस भी बतया। राधिका ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे दोस्तों औ साथ में काम करने वाले सभी लोग जो मुझे लेकर परेशान हैं उन्हें बता दूं कि मैं सुरक्षित लंदन पहुंत चुकी हूं। इमिग्रेशन में कोई भी परेशानी नहीं बल्कि सब खाली ही था तो काफी आसानी हुई साथ ही प्लाइट में बैठे लोगों से अच्छी बातें हुईं। हीथ्रो एक्सप्रेस बिल्कुल खाली पड़ा था। और पैडिंगटन में भी मुश्किल से कोई दिखा। अब तक यही नजारा है’।
राधिका ने उनके हाल को पूछने वालों को शुक्रिया कहा। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि फ्लाइट भरी हुई थी। जबकि जब वो दो दिन पहले वो लंदन से इंडिया आईं थी तब वो फ्लाइट पूरी तरह से खाली थी। राधिका ने जानकारी देते हुए कहा कि इमिग्रेशन अधिकारियों के पास UK बॉर्डर बंद होने को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं है। बता दें हॉलीवुड के कई स्टार्स को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। सभी को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोनावायरस की चपेट में टॉम हैंक्स ( Tom Hanks ) का नाम भी शामिल है।