जानें, आज कोलकाता और सनराइजर्स में कौन जीतेगा?, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
हरभजन सिंह – 24 विकेट
पीयूष चावला – 23 विकेट
लसिथ मलिंगा – 22 विकेट
आर अश्विन – 20 विकेट
33 रन देकर लिए दो विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पीयूष चावला ने 33 रन देखकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने 8.20 की इकानॉमी रेट से रन दिए। खास बात यह रही कि पीयूष ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों के विकेट चटकाए।
धोनी को याद आए सुरेश रैना और रायडू, कोच बोले-पूरी तरह बिखर गई टीम
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज पीयूष
बीते मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में पीयूष चावला की बैट्समैन में खूब धुनाई की। इस मैच में चावला ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पीयूष चावला और अमित मिश्रा के नाम था। दोनों ने 170-170 छक्के खाए थे। लेकिन इस मैच में चावला की गेंदों पर लगे 6 छक्कों ने अब उन्हें अमित मिश्रा से कहीं आगे कर दिया है।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर रहेगी सबकी नजर, पिछले मैच की थी ये बड़ी गलतियां
इन गेंदबाजों के नाम भी ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले अन्य गेंदबाजों में हरभजन सिंह के नाम पर 142 छक्के, रवींद्र जडेजा के नाम पर 136 छक्के, रविचंद्रन अश्विन के नाम पर 121 छक्के और युजवेंद्र चाहल के नाम पर 119 छक्के दर्ज हैं।