नवाजुद्दिन करते थे पत्नी की जासूसी
नवाजुद्दिन पर यह आरोप लगा था कि वह अपनी पत्नी की जासूसी करते हैं। कॉल डेटा रिकॉर्ड CDR मामले में हुए खुलासे के तहत नवाज का नाम भी सामने आया था। नवाज अपने वकील के जरिए पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे। अब तक उन्हें 3 बार समन भी भेजा जा चुका है।
बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ पर हुआ विवाद
नवाजुद्दिन ने अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में सुनीता राजवर और निहारिका सिंह के साथ अपने प्यार और ब्रेकअप की कहानी बयां की थी। जिसके बाद दोनों ने उन्हें कहानी को गलत बताते स्टार पर झूठी किताब लिखने का आरोप लगाया था। नवाज का ये मामला इतना बड़ गया कि उन्होंने अपनी किताब वापस ले ली। इतना ही नहीं सुनीता राजवर ने नवाज को अपनी छवि खराब करने के लिए 2 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भी भेजा।
नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी ने लगाया था आरोप
नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने उन पर दहेज की खातिर मारने-पीटने का आरोप लगाया था, विवाद बढ़ने के बाद नवाजुद्दीन ने बाद में कहा कि उन्होंने कभी दहेज के लिए कहा ही नहीं।
शिवसेना और नवाजुद्दीन का विवाद
2016 में दशहरे के वक्त नवाजुद्दीन रामलीला में मारीच का रोल करने वाले थे लेकिन शिवसेना ने गांव में रामलीला नहीं करने दी। दरअसल शिवसेना के लोगों ने उनके मुसलमान होने के चलते वहां पहुंचकर विरोध किया, जिसके बाद नवाजुद्दीन ने रामलीला से अपना नाम वापस ले लिया।
‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में चित्रांगदा सिंह ने नवाज के कारण छोड़ी फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में चित्रांगदा सिंह ने उनकी वजह से फिल्म छोड़ दी। चित्रांगदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अंतरंग सीन नहीं करना चाहती थीं । पर बाद में फिल्म मेकर्स ने बताया कि चित्रांगदा को फिल्म के स्क्रिप्ट से परेशानी थी।