scriptCAA-NRC का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में उतरीं एक्‍ट्रेस नंदिता दास, कहा- हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं | Nandita Das on CAA protests Every other place is becoming a Shaheen | Patrika News
बॉलीवुड

CAA-NRC का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में उतरीं एक्‍ट्रेस नंदिता दास, कहा- हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं

CAA के विरोध उतरीं एक्‍ट्रेस
नागिरकता कानून पर आया नंदिता दास का बयान

Jan 24, 2020 / 08:14 am

Vivhav Shukla

कन्हैया कुमार की जीत की दुआ मांगने वाली एक्ट्रेस का बयान- अम्बेडकर ने कहा था- 'भक्ति' से तानाशाही आती है'

कन्हैया कुमार की जीत की दुआ मांगने वाली एक्ट्रेस का बयान- अम्बेडकर ने कहा था- ‘भक्ति’ से तानाशाही आती है’

नई दिल्‍ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पारीत होने से पहले इस कानून का पूरे देश में विरोध हो रही है। लोग इस कानून को संविधान की हत्या बता रहे हैं। वहीं इस कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर बॉलीवुड सितारे (Bollywood on CAA) भी अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसके पक्ष में बयान दे रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) ने भी इस कानून के लेकर अपनी राय रखी है।
अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर महाराष्ट्र में हुई टैक्स फ्री

https://twitter.com/hashtag/CAA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, नंदिता दास (Bollywood Actress Nandita Das) हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचीं थीं। यहां इन्होंने नागरिकता कानून और शाहीन बाग पर बयान दिया। नंदिता ने कहा कि यह ऐसा कानून है जिसके जरिये आपसे भारतीय होने का सबूत मांगा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि, हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं, क्‍योंकि इतने सारे लोग अब सड़क पर आ रहे हैं। हर एक नागरिक एक इंसान के हिसाब से हम सबको इसके खिलाफ बोलना चाहिये। इस देश की जो वैल्‍यू हैं, बुनियाद है, उसे संभालकर रखना चाहिये।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नया वीडियो वायरल

https://twitter.com/ANI/status/1220314488676597762?ref_src=twsrc%5Etfw
नंदिता ने बताया कि जो लोग यहां 4 पीढि़यों से रहते आ रहे हैं, आप उन्‍हें कह रहे हैं कि यह देश आपका नहीं है। यह बहुत परेशान करने वाली बात है। मैं मानती हूं कि हर किसी को इस मामले में बोलना चाहिये। असल में, लोग इस पर बोल भी रहे हैं और सहज रूप से हर जगह विरोध भी जता रहे हैं। सीएए और एनआरसी बिखराव वाला कानून है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है।बता दें इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / CAA-NRC का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में उतरीं एक्‍ट्रेस नंदिता दास, कहा- हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो