scriptडिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी फिल्में रिलीज़! मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ने कहा-‘सिनेमाघरों का करो सम्मान’ | Multiplex Assocation Urges With Filmmaker To Dont Released Movie OTT | Patrika News
बॉलीवुड

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी फिल्में रिलीज़! मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ने कहा-‘सिनेमाघरों का करो सम्मान’

मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ( Multiplex Association Of India ) ने बॉलीवुड से जुड़े लोगों से की अपील
फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ ना करने की बात

May 05, 2020 / 09:15 am

Shweta Dhobhal

Multiplex Assocation Upset With Filmmaker

Multiplex Assocation Upset With Filmmaker

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का असर अब मनोरंजन जगत पर पड़ता दिखाई दे रहा है। लॉकडाउन की वजह से पहले ही शूटिंग और सिनेमाघरों को बंद करा दिया गया है। ऐसे में इन महीनों में रिलीज़ होने वाली फिल्में बीच में ही अटक गई है। ये देखते हुए कई फिल्मों को OTT पर रिलीज़ करने पर विचार किया जा रहा है। कई फिल्म निर्माताओं ने तय भी कर लिया है कि वो फिल्म की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर देगें। सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को OTT पर रिलीज़ होता देख अब मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( MAI ) ने एकि नोटिस जारी किया है।

https://twitter.com/MAofIndia/status/1257177057244573696?ref_src=twsrc%5Etfw
नोटिस में MAI ने प्रोड्यूसर्स, कलाकारों और स्टूडियो पार्टनर से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी फिल्म की रिलीज़ को रोक ले। इन फिल्मों को तभी रिलीज़ करें। जब सिनेमाघर खुल जाएं। एमएआई सभी से अपील करता है कि एक्स्लूसीव थिएर्टिकल विडों का पहले की तरह सम्मान करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिनेमा एक्जीबीशन सेक्टर को सपोर्ट करें। इस मुश्किल घड़ी में सभी अपनी फिल्मों को रिलीज़ होने से तक के लिए रोक लें जब तक कि सिनेमाघर नहीं खुल जाते हैं। नोटिस के आखिर में उन्होंने प्रोड्यूसर्स, कलाकारों और स्टूडियो पार्टनर एक्सक्लूसीव थिएर्टिकल विड़ों की सालों से चलती आ रही प्रथा का सम्मान करें।
https://twitter.com/karanjohar/status/1257217275641204736?ref_src=twsrc%5Etfw

इस नोटिस के बाद करन जौहर ( Director Karan Johar ) ने ट्वीट कर सभी से कहा कि ‘मेरी सभी मीडिया फ्रेंडस से एक प्रार्थना है कि अभी किसी भी बात का अंदाजा ना लगाएं। ये समय बहुत ही कठिन है बिजनेस के लिए। गलत खबरें इन स्थितियों को और भी खराब बना सकता है। थोड़ा सा धैर्य रखें। जब तक कोई ऑफिशियल अकाउंट से किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिलती है।’ बता दें इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kuamr ) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ( Laxxmi Bomb) डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होने की खूब चर्चा हो है। वहीं निर्देशक शूजित सरकार ( Director Sujit Sarkar ) की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ ( Gulabo Sitabo ) को लेकर उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपनी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने के लिए पूरी तरहा से तैयार हूं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी फिल्में रिलीज़! मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ने कहा-‘सिनेमाघरों का करो सम्मान’

ट्रेंडिंग वीडियो