जब इस वेब सीरिज का ट्रेलर सामने आया था तो इसे सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। ट्रेलर देखने के बाद लोगों में इस वेब सीरिज को देखने की लालसा भी उत्पन्न हुई। हालांकि जब आप यह वेब सीरिज देखेंगे तो ट्रेलर के मुकाबले निराशा ही हाथ लगती है।
सभी एपिसोड्स में बस चलती-फिरती कॉमेडी नजर आती है। यह दर्शक में लगातार उत्सुकता बनाए नहीं रखती है। कुछ डायलॉग्स ऐसे जरुर हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे लेकिन वे चुनिंदा सीन्स इस वेब सीरिज को उम्दा कॉमेडी वेब सीरिज के पैमाने पर खरी नहीं उतारती है।