वहीं अब इस मामले में पुलिस का कहना कि सौम्या खान डिप्रेशन में थी और अत्यधिक मात्रा में ड्रग लेने की वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ये भी बताया कि सौम्या काफी समय से परेशान चल रही थी। वो अपने परिवारिक मुद्दों के चलते भी काफी तनाव में थी। बता दें कि सौम्या मीका सिंह के स्टूडियो की पहली मंजिल पर अकेले ही रहती थी।
बता दें कि सौम्या खान ने जिस दिन खुदखुशी की बताया जा रहा था कि उन्होंने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां ले ली थी। उनके शव को उनके परिवारजनों के पास पंजाब भेज दिया गया है। मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर सौम्या खान की सुसाइड की जानकारी दी थी।