Mallika Sherawat Latest Video: फिल्म इंडस्ट्री ग्लैमरस और हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल ‘मर्डर’ फेम मल्लिका शेरावत। उनका सोशल मीडिया पर नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नीले समंदर के किनारे इतराती नजर आ रही हैं।
मल्लिका शेरावत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- “मैं बस ऐसे ही काम करती हूं।” इस वीडियो में मल्लिका समंदर के किनारे संतरी कपड़ों में दौड़ती और वहां के खूबसूरत सीन्स के बीच आनंद के पल बिताती नजर आ रही हैं।
आप भी देखिए वीडियो: मल्लिका शेरावत ने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बेवॉच’ सीरीज का टाइटल ट्रैक भी जोड़ा। इसलिए इसे देख लोगों को मर्डर गर्ल के साथ ही पामेला एंडरसन की भी याद आ गई। लोगों ने कमेंट में उन्हें देसी पामेला एंडरसन बताया।
मल्लिका शेरावत को आखिरी बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था। साल 2002 में फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से डेब्यू के बाद अभिनेत्री इमरान हाशमी स्टारर रोमांटिक-थ्रिलर ‘मर्डर’ में नजर आई थीं।
मल्लिका शेरावत ‘ख्वाहिश’, ‘वेलकम’, ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘आप का सुरूर-द रियल लव स्टोरी’ और ‘किस किस की किस्मत’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।