‘आज 30 साल के बाद भी लोग मुझे पहचानते हैं’
अपनी पहली फिल्म की अपार सफलता और जल्दी शादी करने को लेकर जब एक इंटरव्यू में सवाल किया गया तो भाग्यश्री ने बताया कि मैंने बहुत ही रूढ़िवादी जीवन जीया। मेरे लिए जीवन का मतलब शादी करना और परिवार को संभालना था। अब जब मैं पीछे की तरफ देखती हूं, मुझे महसूस होता है कि मैंने ‘मैंने प्यार किया’ की सफलता को अच्छी तरह से एंजॉय भी नहीं किया था। लेकिन अब मैंने इसे स्वीकार करना सीख लिया है। जब मैं बाहर जाती हूं तो आज 30 साल के बाद भी लोग मुझे पहचानते हैं। मुझे लगता है कि मुझ पर कृपा है।
‘शादी करना चाहती थीं’
भाग्यश्री ने आगे कहा कि जब उन्होंने डेब्यू किया था तब वह महज 19 साल की थीं और नहीं समझती थी कि लोग इंडस्ट्री में बने रहने के लिए पूरा जीवन कितना संघर्ष करते हैं। मुझे वो सब मेरी पहली फिल्म से मिल गया था। हालांकि एक समय ऐसा था जब वह सिर्फ शादी करना चाहती थीं और परिवार को संभालना चाहती थीं। वे कहती हैं कि उनके जीवन के निर्णयों पर अब उन्हें कोई पछतावा नहीं है। वह अपने जीवन से खुश हैं।
‘मैं ही थी जो उस समय उनसे प्यार करती थी’
भाग्यश्री ने अपनी शादी का लेकर एक रोचक किस्सा इस बातचीत में शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब मेरी और हिमालय की शादी हुई थी तो निश्चित रूप से फैंस ने उन्हें मुझे बॉलीवुड से गायब करने के चलते श्राप दिया होगा। हर कोई उन्हें भला-बुरा कहता था। मैं उस समय सोचती थी कि केवल मैं ही थी जो उस समय उनसे प्यार करती थी।
‘थलाइवी’ में आएंगी नजर
भाग्यश्री ने ‘मैनें प्यार किया’ के अलावा ‘पायल’,’जननी’, कैद में है बुलबुल’,’हमको दिवाना कर गए’, ‘त्यागी’ जैसी फिल्मों में देखा गया। इसके अलावा कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया जिनके नाम भी लोग नहीं जानते। उनकी अपकमिंग फिल्मों में कंगना रानौत स्टारर ‘थलाइवी’ और प्रभास के साथ एक फिल्म है।