Zeenat Aman को बेइंतहा पीटते थे मजहर खान, अलग होने के बाद भी एक्ट्रेस के दिल में कहीं न कहीं बरकरार थी मोहब्बत
पानी-पानी सॉन्ग (Paani-Paani Song)जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और बादशाह (Badshah) का गाना ‘पानी-पानी’ सुपर-डुपर हिट हुआ था. इसके गाने का अब भोजपुरी वर्जन भी आ चुका है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने इसका एक रीमेक बनाया है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने गाया है. ‘पानी-पानी’ के भोजपुरी वर्जन ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोरी है.
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के हिंदी गाने ‘लूट गए’ ने लोगों के दिलों अलग ही जगह बनाई है. आज भी सफर के दौरान ज्यादातर लोग इस गाने को सुनना पसंद करते होंगे. वहीं उनके इस गाने का भी भोजपुरी वर्जन रिलीज किया जा चुका है. गाने के भोजपुरी वर्जन को भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है. ये गाना इतनी खूबसूरती से गाया गया है कि किसी का भी दिल लुभा दे.
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) का गाना ‘परदेसिया’ आज तक लोगों के बीच पॉपुलर है. वहीं इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस गाने का भोजपुरी वर्जन गाया है और उनका साथ सिंगर शिल्पी राज ने दिया है. दोनों ने इस गाने को बेहद खूबसूरती से लोगों के बीच पेश किया गया था. इस गाने को भी इंटरनेट पर काफी प्यार मिला.
‘रश्के कमर’ हिंदी गाना बेहद पुराना है. इस गाने को न जाने कितनी बार मॉडिफाई कर कई फिल्मों और एल्बम्स में दिखाया जा चुका है. वहीं इस गाने का भोजपुरी वर्जन भी आ चुका है, जिसको डस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है. इस गाने के भोजपुरी वर्जन ने हिंदी वर्जन को फेमस के मामले में कड़ी टक्कर दी है.