scriptKrishna Shroff ने शख्स को किस करते हुए शेयर की तस्वीर, एक्स बॉयफ्रेंड ने कसा तंज | Krishna Shroff shares picture kissing bae salt ex boyfriend commented | Patrika News
बॉलीवुड

Krishna Shroff ने शख्स को किस करते हुए शेयर की तस्वीर, एक्स बॉयफ्रेंड ने कसा तंज

कृष्णा श्रॉफ का कुछ वक्त पहले हुआ है ब्रेकअप
अब नए शख्स के साथ किस करती हुई आईं नजर

Dec 17, 2020 / 12:03 pm

Sunita Adhikari

krishna_shroff_new_boyfriend.jpg

Krishna Shroff New Boyfriend!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण काफी सुर्खियां बटोरती हैं। साथ ही अपनी पर्सनल को लेकर भी कृष्णा चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनका इबान हेम्स के साथ ब्रेकअप हो गया है। जिसके बाद दोनों ने कुछ पोस्ट भी शेयर किए थे। जिससे लग रहा था दोनों इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
Hina Khan ने शेयर किया हॉट लुक, फैंस बोले- आप तो सेक्सी हो.. देखिए वायरल तस्वीरें

अब कृष्णा का नाम एक नए शख्स से जोड़ा जा रहा है। कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी लव लाइफ से जुड़ी पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। अब कृष्णा ने पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन सॉल्ट बेई के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह उन्हें किस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें साल्ट बेई उन्हें मीट खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, Bae Time. उनके इस पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कृष्णा सोल्ट बेई के साथ रिलेशनशिप में हैं।
कृष्णा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही लोग उनसे कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या वह सोल्ट बेई को डेट कर रही हैं। लेकिन खास बात ये है कि कृष्णा के इस पोस्ट पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड इबान हेम्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इबान ने तंज कसते हुए कहा, ‘तुम काफी जल्दी मूव कर गईं।’ उनके इस कमेंट पर लोग टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई अब आपको भी आगे बढ़ना चाहिए। इस पर इबान ने रिप्लाई दिया, ‘मैं जल्दबाजी में नहीं हूं भाई, लेकिन धन्यवाद।’
10 साल के बाद अलग हुए Pooja Gor और राज सिंह अरोड़ा, एक्ट्रेस बोलीं- हम हमेशा दोस्त रहेंगे

krishna_shroff.jpg
बता दें कि इससे पहले कृष्णा ने इबान के साथ अपने ब्रेकअप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, ‘आप सभी फैन्स बेहद क्यूट हैं। लेकिन अब मुझे इबान के साथ टैग करके पोस्ट न करें। अब हम लोग साथ नहीं हैं। इसलिए हमें जोड़ना बंद करें।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Krishna Shroff ने शख्स को किस करते हुए शेयर की तस्वीर, एक्स बॉयफ्रेंड ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो