‘कबीर सिंह’ की पुष्पा का न्यूड फोटोशूट हुआ वायरल, तस्वीर के पीछे है एक खास मकसद ‘अजनबी’ की शूटिंग के दौरान लड़ाई फिल्मों के अलावा बिपाशा को उनकी कंट्रोवर्सी के लिए भी जाना जाता है। एक वक्त बिपाशा उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उनकी को-एक्टर करीना कपूर ने उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजनबी’ करीना कपूर और बिपाशा बसु साथ नजर आए थे। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच किसी चीज को लेकर बहस इतनी बढ़ गई थी कि करीना ने सबके सामने ही सेट पर बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिया।
बेटी के हिजाब पहनने AR Rahman पर लगा था दबाव बनाने का आरोप, इस तरह दिया था जवाब जड़ दिया था थप्पड़ दरअसल, सेट पर करीना के स्टाइलिस्ट विक्रम ने बिपाशा की थोड़ी मदद कर दी थी। ये बात जब करीना तक पहुंची तो उनकी बिपाशा से बहस हो गई। करीना काफी गुस्से में थीं और उन्होंने बहस के दौरान बिपाशा को थप्पड़ मार दिया। साथ ही उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली भी बुलाया। दोनों का यह वाक्या खूब चर्चा में रहा था। वहीं, इसके बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने करीना ने व्यवहार को बचकाना बताया था। उन्होंने कहा था कि करीना ने बात का बतंगड़ बनाया। बता दें कि इस वाक्ये के बाद बिपाशा ने करीना के साथ काम न करने की कसम खा ली थी।