करन देओल संग स्कूल में मार-पिटाई करते थे बच्चे
एक इंटरव्यू में करन देओल ने अपने बचपन को लेकर एक किस्सा सुनाया था। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘कैसे उनके पिता सनी देओल के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता था। एक बार स्कूल में कुछ लड़कों ने उन्हें मिलकर सबके सामने एक ग्राउंड में पटक दिया। जमीन पर उन्हें पड़ा देख लड़के उन पर हंसने लगे और कहने लगे कि ‘यकीन नहीं होता कि वो सनी देओल के बेटे हैं। वो किसी से नहीं लड़ सकते।’
सनी देओल बेटे को देंगे दूसरा मौका, करण के लिए बनाएंगे एक और फिल्म, जानिए पूरी डिटेल
टीचर्स भी करते थे मानसिक तौर पर परेशान
करन ने आगे बताया कि स्कूल में इन बातों की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ता था। यही नहीं बच्चों के साथ-साथ टीचर्स भी उन्हें मानिसक पर तौर पर परेशान करती थीं। करन ने अपने टीचर्स को लेकर एक किस्सा बताया। करन ने बताया कि एक बार उन्होंने असाइनमेंट में ठीक से काम नहीं किया था। तब उनके पास उनके टीचर आए और बोले कि ‘तुम बस अपने पिता के पैसे उड़ाने के लायक हो, तुम और कुछ भी नहीं कर सकते हो।’
करन बतातें हैं कि कुछ समय तक वो उन्हें ऐसे ही तंग करते रहे। उन्हें ऐसा लगता है कि उनके पिता ही बस उनकी पहचान हैं। लेकिन इस मुश्किल वक्त में करन ने खुद पर विश्वास रखा और अपनी लड़ाई लड़ते रहे।
करण को पिता सनी देओल के सामने करना था Kiss, डर गए थे एक्टर, कर बैठे ऐसा काम
परिवार वालों ने दिया बहुत साथ
करन देओल ने बताया कि इस मुश्किल समय में उनके परिवार वालों ने उनका बहुत साथ दिया। जब भी स्कूल में उनके साथ ऐसी बातें होती थीं। उनकी मां हमेशा उनके पास आकर हौसला बढ़ाया करती थीं। उनके पिता सनी भी उनके पास आते और कहते कि ‘लोगों की बेकार की बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बता दें जल्द ही करन देओल फिल्म अपने के सीक्वल में अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल संग नज़र आने वाले हैं।