scriptरातों में हील्स पहनकर कैटवॉक की प्रेक्टिस करती थी कंगना रनौत | kangana ranaut said she used to practice of catwalk in night | Patrika News
बॉलीवुड

रातों में हील्स पहनकर कैटवॉक की प्रेक्टिस करती थी कंगना रनौत

कंगना ने यहां लैकमे फैशन वीक रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में रैंपवॉक किया।

Aug 26, 2018 / 06:58 pm

Amit Singh

kangana ranuat

kangana ranuat

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि अपने शुरुआती दिनों में वह अक्सर मॉडलों की तरह अभिनय करती थीं और हमेशा उम्मीद करती थीं कि उन्हें शोबिज में स्वीकारा जाएगा। कंगना ने यहां लैकमे फैशन वीक रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में रैंपवॉक किया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वह फैशन जगत में इतने बड़े मुकाम पर पहुंचेंगी? कंगना ने कहा, ‘जब मैं युवा थी तो मेरे पास इस बात की कोई गारंटी नहीं थी, लेकिन मुझे आशा थी कि मुझे स्वीकारा जाएगा। मुझे याद है कि मैंने कई रातों तक जागकर अभ्यास किया है…मैं विज्ञान की छात्रा थी और मैं बहुत मेहनती हूं।’

पहले फिल्म के जरिए मीडिया की लगाई क्लास, अब कवर करने में जुटे ‘संजू’ का ये स्टार

 

उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर रातों में उठ जाया करती थी और हील्स पहनकर कैटवॉक का प्रयास और अभिनय किया करती थी, मैं अक्सर फैशन टीवी देखा करती थी। मुझे याद है कि मैं बहुत मेहनत करती थी और उम्मीद करती थी मैं एक दिन अपने सपने को पूरा करूंगी।’

31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जब भी वह रैंप पर चलती हैं, उन्हें मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित ‘फैशन’ के दिन याद आ जाते हैं, जिसमें उन्होंने एक सुपर मॉडल का किरदार निभाया था।

जानिए ऐश्वर्या और कैटरीना बॉलीवुड के किस एक्टर को बांधती हैं राखी

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने सिर्फ उसी वक्त एक सुपरमॉडल का किरदार निभाया था और उसके लिए मैंने बहुत अभ्यास किया था, क्योंकि मेरी पृष्ठभूमि मॉडलिंग नहीं रही है। मैंने उससे पहली कभी मॉडलिंग नहीं की थी। इसलिए अब जब भी मैं यह करती हूं तो मुझे मेरे ‘फैशन’ के दिन याद आते हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रातों में हील्स पहनकर कैटवॉक की प्रेक्टिस करती थी कंगना रनौत

ट्रेंडिंग वीडियो