कंगना ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है, माननीय प्रधान मंत्री लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं। उन पर हमला हर एक भारतीय पर हमला है..यह हमारे लोकतंत्र पर ही हमला है। पंजाब आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका, तो देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। #bharatstandswithmodiji”
सोशल मीडिया पर कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कंगना के इस बयान की तारीफ की जा रही है। उन्हें अक्सर भाजपा की समर्थक होने के ताने सुनाए जाते हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने विचार सोशल मीडिया पर जरूर सबके सामने रखती हैं।
किसान आंदोलन के वक्त अपने विवादित बयानों की वजह से कंगना चर्चा में रह चुकी हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं पर कंगना के कॉमेंट पर भी काफी बवाल हुआ था। इस बार भी उन्होंने अपने विचार रखे, मगर इस बार उन्हें अपने बयान पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
यह भी पढ़े – Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar 2 की लीक हुई कहानी
उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, मगर बारिश और खराब मौसम के कारण तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, लेकिन सड़क मार्ग से रैली में जाते वक्त पीएम काफिला बठिंडा के फ्लाईओवर पर पूरे 20 मिनट तक रोक लिया गया, जिसके बाद रैली को रद्द करते हुए पीएम ने वापस दिल्ली लौटने का फैसला किया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, “अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।” उनके इस बयान के बाद सियासत काफी गर्मा गई है।
यह भी पढ़े – Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने बताया कौन जीतेगा शो?