ओटीटी रिलीज ‘फर्जी’ (Farzi) से ‘विजय सेतुपति’ (Vijay Sethupathi) पहले ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके है। अब फैंस को उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब विजय सेतुपति और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में भिड़ेंगे।
महादेव की भक्त हैं सारा अली खान, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा कर मांगा वरदान
तीसरी वजह है कि ज्यादातर लोगों को Vigilante रोल्स वाली मूवीज ज्यादा पसंद आती है। जिनमें शामिल हैं (Batman), (The Equalizer), (Taken) जैसी शानदार फिल्में। इस फिल्मों के हीरो अपना जान जोखिम में डालकर हर किसी की जान को बचाना चाहते है, शहर में क्राइम को खत्म करने का जज्बा रखते हैं। शाहरुख खान की फिल्म जवान भी इसी पर आधारित फिल्म है। यानी की शाहरुख इस फिल्म में एक (Vigilante) का रोल प्ले करते दिखाई देंगे।
बिगील (Bigil), थेरी (Theri) और मरसाल (Mersal) जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में बना चुके निर्देशक ‘एटली’ (Atlee) फिल्म जवान का निर्देशन कर रहें हैं। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान इस सभी के रिकॉर्ड तोड़ देगी। तीसरी वजह है अनिरुध का म्यूजिक। वाठी कमिंग (Vaathi Coming), अरेबिक कुथ्थू (Arabic Kuthu), जिमिकी पोनू (Jimikki Ponnu) जैसी फिल्मों के चार्टबस्टर सॉन्ग के म्यूजिक डाइरेक्टर अनिरुध फिल्म जवान के सभी सॉन्ग को म्यूजिक बनाएंगे। चौथी वजह है जवान में बॉलीवुड और टॉलिवुड का एक साथ होना। फिल्म में विजय सेतुपति और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी नजर आएंगी।