साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘आइरा’ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले दिन लगभग 80,000 डॉलर की कमाई की।
फिल्म ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं और पहले हफ्ते में 4 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। एक मनोरंजक कहानी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ ‘आइरा’ डीप फेक, डेटा हार्वेस्टिंग और ऑनलाइन खतरों जैसे विषय पर प्रकाश डालती है। फिल्म में रोहित बोस रॉय, राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक और अमीत चना हैं।
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show के कृष्णा ने क्यों मारा कीकू शारदा को 2 थप्पड़, वीडियो
‘आइरा’ भारत और विदेशों में दर्शकों को आकर्षित कर रही है, इसे लेकर उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है।
यह फिल्म ईद 2024 के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी रिलीज होने वाली है, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ेगी और सिनेमाई अनुभव के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होगी।