scriptNatasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहनी किसके नाम की चेन, क्या प्यार ने दे दी दस्तक? | Hardik Pandya latest necklace Picture Viral After Divorce With Natasa Stankovic | Patrika News
बॉलीवुड

Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहनी किसके नाम की चेन, क्या प्यार ने दे दी दस्तक?

Natasa Stankovic Ex-Husband Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुए 4 महीने से अधिक हो गए हैं। इसी बीच हार्दिक ने एक नई चेन पहनी है, किसी के नाम की। इसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है।

मुंबईDec 01, 2024 / 03:10 pm

Jaiprakash Gupta

Hardik Pandya latest necklace Picture Viral After Divorce With Natasa Stankovic
Natasa Stankovic Ex-Husband Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुए 4 महीने से अधिक का समय हो गया है। नताशा फिर से फिल्मों में काम करने लगी हैं और हार्दिक पांड्या भी अपने काम में बिजी हैं। 
इसी बीच हार्दिक ने एक नई चेन पहनी है, इसमें एक लेटर का पेंडेंट भी है। इसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है।

यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai के साथ एक शख्स की सेल्फी हुई वायरल, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन?

Natasa Stankovic Ex-Husband Hardik Pandya
नताशा के एक्स हसबैंड हार्दिक पांड्या की ये लेटेस्ट तस्वीर इन्टरनेट पर वायरल है। इसमें वो एक चेन में एक पेंडेंट पहने दिख रहे हैं। इसे देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनके जीवन में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है। लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने किसके नाम का पेंडेंट पहना है।
यह भी पढ़ें

कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan हैं टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति

मगर जैसा लोग सोच रहे हैं वैसा बिलकुल नहीं है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने “A” अक्षर वाला पेंडेंट पहना है। ये तोहफा उन्होंने अपने बेटे को दिया है। वो अपने बेटे अगस्त्य से बहुत प्यार करते हैं। इसी को दिखाने के लिए उन्होंने ये स्पेशल पेंडेंट बनवाया है। 

हार्दिक पांड्या की लेटेस्ट फोटो वायरल

Natasa Stankovic Ex-Husband Hardik Pandya
हार्दिक और नताशा का बेटा अगस्त्य इंडिया में ही। वो यहीं रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल वो अपनी मां नताशा के साथ ही रह रहा है। मगर छुट्टियों में वो अपने पिता हार्दिक से मिलने जाता है। तब वो खूब मस्ती करते हैं। हार्दिक कई बार इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

अगस्त्य की परवरिश साथ करने का लिया था फैसला

hardik pandya natasha
बात करें नताशा और हार्दिक पांड्या के रिलेशनशिप की तो उन्होंने 2020 में शादी की थी। मगर दुर्भाग्य से ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2024 में उनका तलाक हो गया। डिवोर्स होने के बावजूद, दोनों ने अगस्त्य की परवरिश साथ करने की बात कही थी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसे दोनों माता-पिता का प्यार मिले।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहनी किसके नाम की चेन, क्या प्यार ने दे दी दस्तक?

ट्रेंडिंग वीडियो