24 घंटे पूरे होने से पहले ही ‘डंकी’ के ट्रेलर पर 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए। शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर, अब हिंदी में पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया है। वहीं प्रभास की फिल्म ‘सलार’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सामने आया था। ‘सलार’ के हिंदी ट्रेलर को पहले 24 घंटे में 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। प्रभास की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और ‘सलार’ का ट्रेलर, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया। लेकिन अब ‘डंकी’ के ट्रेलर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
KGF 2 जैसी शानदार गैंगस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील, ‘सलार’ के डायरेक्टर हैं। ट्रेलर में दिखा कि वो पर्दे पर किस तरह का डार्क और वायलेंट कहानी लेकर आ रहे हैं। ये उन प्रोजेक्ट्स में से है जिनका इंतजार फिल्म फैन्स को इस साल की शुरुआत से था। इसलिए ट्रेलर आया, तो यूट्यूब पर फैन्स ने दिल खोलकर ‘सलार’ का ट्रेलर देखा।
‘सलार’ से पहले भी सबसे अधिक देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर प्रभास के ही नाम था। उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर पहले 24 घंटे में 52 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा था। ‘डंकी’ और ‘सलार’ के बाद अब ‘आदिपुरुष’ तीसरे नंबर पर है। इन फिल्मों के बाद सबसे अधिक देखे गए हिंदी ट्रेलर रणबीर कपूर के नाम हैं। इस साल आई उनकी दोनों फिल्मों के ट्रेलर इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर आते हैं। उनकी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर, पहले 24 घंटे में 50.96 मिलियन व्यूज लेकर आया था।