जया बच्चन की इस बात पर हुए सवाल पर एक बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा, ”ये जया का प्यार और सम्मान है। मैं जया और अमिताभ को बहुत लंबे समय से जानता हूं। दोनों के साथ काम करने में मुझे मजा आता था। मुझे आज भी शोले की शूटिंग के दौरान बिताए गए मजेदार पल याद हैं।” धर्मेंद्र और जया बच्चन ने शोले और गुड्डी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर के साथ धर्मेंद्र की पहली फिल्म है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। धर्मेंद्र आखिरी बार 2018 में आई यमला पगला दीवाना: फिर से में दमजर आए थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद धर्मेंद्र ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।