scriptजया बच्चन का खुलासा- करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र से करती थीं प्यार, दिग्गज एक्टर ने दिया ये जवाब | Dharmendra Reacts on Jaya Bachchan crush on him during Guddi Shooting | Patrika News
बॉलीवुड

जया बच्चन का खुलासा- करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र से करती थीं प्यार, दिग्गज एक्टर ने दिया ये जवाब

Dharmendra Jaya Bachchan: करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और जया बच्चन साथ नजर आएंगे।

Jul 06, 2023 / 09:45 pm

Rizwan Pundeer

Dharmendra

जया बच्चन ने 1971 में धर्मेंद्र के साथ ही फिल्म ‘गुड्डी’ से करियर का आगाज किया था।

Dharmendra Jaya Bachchan: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजमी ने भी काम किया है। जया बच्चन ने हाल ही में कहा था कि उनको करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र पर क्रश था। जब वो धर्मेंद्र के साथ ‘गुड्डी’ में काम कर रही थीं तो उनको देखकर सोफे के पीछे छुप जाया करती थीं। जया बच्चन के इस कुबूलनामे पर अब धर्मेंद्र ने भी रिएक्शन दिया है।
धर्मेंद्र बोले- ये जया का प्यार सम्मान
जया बच्चन की इस बात पर हुए सवाल पर एक बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा, ”ये जया का प्यार और सम्मान है। मैं जया और अमिताभ को बहुत लंबे समय से जानता हूं। दोनों के साथ काम करने में मुझे मजा आता था। मुझे आज भी शोले की शूटिंग के दौरान बिताए गए मजेदार पल याद हैं।” धर्मेंद्र और जया बच्चन ने शोले और गुड्डी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर के साथ धर्मेंद्र की पहली फिल्म है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। धर्मेंद्र आखिरी बार 2018 में आई यमला पगला दीवाना: फिर से में दमजर आए थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद धर्मेंद्र ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जया बच्चन का खुलासा- करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र से करती थीं प्यार, दिग्गज एक्टर ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो