फिल्म को लेकर ट्विटर पर लगातार #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स फिल्म के पोस्टर्स के साथ-साथ निर्देशक की फोटो लगा कर इसको Boycott करने की बात कह रहे हैं. दरअसल, बात ये है कि इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया जाएगा. इसी को लेकर पब्लिक के अंदर रोष नजर आ रहा है और फिल्म को न देखने की बात कही जा रही है. साथ ही फिल्म को लेकर कर्नाटक के लोगों की मांग यही है.
राज्य के लोगों का कहना है कि ‘वो भी काफी समय से राम चरण और एनटीार की फिल्म ‘RRR’ का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जब ये फिल्म सभी भाषाओं में रिलीज हो रही हैं तो इसको कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाए’. ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कराते हुए लोग इस फिल्म को न देखने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा ट्विटर पर इस हैशटैग की बाढ़ सी आ गई है. फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग नाराजगी दिखा रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म की कास्ट और टीम का सर्मथन कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म ‘RRR’ कहानी ब्रिटिश हुकूमत के बैकग्राउंड पर आधारित है. फिल्म में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को दिखाया गया है. ये कहानी ब्रिटिश हुकूमत के समय की है. साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है.