दीपिका ने बताया, “मैं बाढ़ में फंस गई थी। 2005 में मैं जुहू के एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। जब हम अपनी क्लास से बाहर आए तब देखा कि पूरा खार और सांता क्रूज डूबा हुआ था। मैं और मेरे दोस्त कमर तक पानी में चल रहे थे। मैं तब अंधेरी में रहती थी लेकिन घर नहीं जा पाई थी क्योंकि वो पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ था।”
आपको बता दें 2005 में मुंबई शहर को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा था। इसके चलते हजारों घर तबाह हो गए थे और कई लोगों की जानें गई थीं। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने भी मुश्किलें उठाई थीं। दीपिका ने आगे बताया, “तब मेरे दोस्तों ने मुझे अपने घर पर रहने का ऑफर किया था, क्योंकि वो पास ही में रहते थे। मुझे लगता है तब हमें अजिवासन से लिंकिंग रोड (लगभग डेढ़ किलोमीटर) तक जाने में दो से तीन घंटे लगे थे। हम डिवाइडर को पकड़कर चल रहे थे। जाहिर तौर पर यह डरावना था क्योंकि वहां गटर और बिजली की खुली तारें हो सकती थीं।”
परिणीती चोपड़ा का गिफ्ट देखते ही गुस्से में चिल्लाकर बोली कॉमेडियन भारती सिंह, ‘चले जाओ यहां से’
बता दें, दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’ हाल ही में रिलीज हुई है, इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के बेहतरीन सितारे जैसे सिध्दांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी मौजूद है। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है जिसके बाद से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ। इस फिल्म में दीपिका के एक्टिंग को लोग खूब ज्यादा सराह रहे हैं।