scriptदीपिका पादुकोण ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में मचाया तहलका, मां बनने के बाद पहली बार फैंस को दिया सरप्राइज | Deepika padukone participated in diljit dosanjh concert in bengaluru fans surprised | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में मचाया तहलका, मां बनने के बाद पहली बार फैंस को दिया सरप्राइज

दिलजीत दोसांझ ने दीपिका पादुकोण का डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत भी अपने खास अंदाज में गाने गाते और झूमते नजर आए।

मुंबईDec 07, 2024 / 12:23 pm

Vikash Singh

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के तीन महीने तक वह पब्लिक इवेंट्स से दूर रहीं। दीपिका ने दिलजीत दोसांझ के ‘दिल ल्युमिनाटी’ कॉन्सर्ट में शामिल होकर फैंस को चौंका दिया। यह शानदार इवेंट बेंगलुरु में हुआ, जहां दीपिका का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दीपिका और दिलजीत मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

व्हाइट टी-शर्ट और जींस में दिखीं गॉर्जियस दीपिका

कॉन्सर्ट के दौरान दीपिका व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद शानदार लग रही थीं। वीडियो में वह दिलजीत दोसांझ के हिट पंजाबी गानों पर धुआंधार डांस करती नजर आईं। दीपिका का यह बिंदास अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

दिलजीत दोसांझ ने भी शेयर किया दीपिका का वीडियो

दिलजीत दोसांझ ने दीपिका पादुकोण का डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत भी अपने खास अंदाज में गाने गाते और झूमते नजर आए। दोनों के इस जबरदस्त परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फैंस ने की जमकर तारीफ

दीपिका के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दीपिका का मां बनने के बाद का ग्लो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दीपिका हमेशा की तरह शानदार लग रही हैं।” कई फैंस ने दीपिका को अपना फेवरेट बताते हुए उनके इस अंदाज की खूब तारीफ की।

दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म रही थी ब्लॉकबस्टर

काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आई थीं। प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ उनकी इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया। मां बनने के बाद दीपिका का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में मचाया तहलका, मां बनने के बाद पहली बार फैंस को दिया सरप्राइज

ट्रेंडिंग वीडियो