शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपना पहला डेब्यू ‘द आर्चीज’ से करने जा रहे हैं। इस फिल्म से खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं। इसका डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया है। ये फिल्म 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
2. मिशन रानीगंज (Mission Raniganj)
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म ओटीटी (OTT) प्लेटफोर्म नेटफ्ल्किस (Netflix) पर 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ का पहला सीजन सक्सेसफुल रहा था। अब पहले सीजन का आखिरी पार्ट दिसंबर में आने वाला है। इसमें एक बार फिर मोहित रैना, कश्मीरा परदेशी और अनुपम खेर लीड रोल में दिखेंगे। दर्शक इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) को 15 दिसंबर 2023 से देख सकेंगे।
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म दिसंबर में ओटीटी (OTT) प्राइम वीडियो (Amazon Prime) पर रिलीज होगी। पर इसकी डेट अभी सामने नहीं आई है।
साउथ एक्टर नागा चैतन्य डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं और इस सीरीज का नाम है धूथा। ये सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज है। तेलुगू सीरीज को देखने के लिए दर्शकों को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) का रुख करना होगा। इसमें पार्वती, प्राची देसाई और प्रिया भवानी जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
परमवीर सिंह, मनोज पहावा, गिप्पी ग्रोवाल, मोहित मल्लिक और ईशा तलवार की ‘चमक’ सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी। जिसे दर्शक 7 दिसंबर 2023 से देख सकेंगे।
7. ‘द शेफर्ड’ (The Shepherd)
वेब सीरीज द शेफर्ड भी इसी दिसंबर 1 तारीख को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हो रही है।
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल, अनिल कपूर लीड रोल में हैं। 9. सैम बहादुर (Sam Bahadur)
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है।