script55 लाख दान देने के बाद अब वरुण धवन ने लिया बेघरों और मेडिकल स्टाफ को खाना मुहैया कराने का फैसला | Coronavirus: Varun Dhawan will provide food to medical staff | Patrika News
बॉलीवुड

55 लाख दान देने के बाद अब वरुण धवन ने लिया बेघरों और मेडिकल स्टाफ को खाना मुहैया कराने का फैसला

हाल ही में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पीएम केयर्स फंड में 55 लाख देने का ऐलान किया था और अब वरुण ने एक और बड़ा ऐलान किया है।

Apr 08, 2020 / 02:07 pm

Sunita Adhikari

varun_dhawan_2.jpg
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की जंग में बॉलीवुड की हस्तियां मदद के आगे आ रही हैं। हर कोई पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में और बाकी संस्थाओं में सहायता कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पीएम केयर्स फंड में 55 लाख देने का ऐलान किया था और अब वरुण ने एक और बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, उन्होंने अब बेघरों, डॉक्टरों और नर्सों को खाना मुहैया करना का फैसला लिया है।
कोरोना वायरस की जंग में ‘खान्स’ का योगदान, पीएम केयर्स फंड के अलावा कई संस्थाओं में दान की सहायता राशि

https://twitter.com/RNTata2000?ref_src=twsrc%5Etfw
वरुण धवन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। एक्टर ने एक ऑफिशियल लेटर के जरिए बताया कि ‘लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए हर गुजरते दिन के साथ मैं उनके लिए सोचता रहता हूं जिनके पास इस वक्त घर नहीं है, जॉब नहीं है। तो इस हफ्ते मैंने फैसला लिया है कि ऐसे लोगों के लिए फ्री भोजन उपलब्ध कराऊंगा।’
वरुण धवन ने आगे कहा कि ‘जो इस संकट की घड़ी में जो अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ रहे हैं मैं उन डॉक्टर्स सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ को भोजन उपलब्ध कराने की निश्चय करता हूं।’ वरुण ने साथ में कहा कि ‘ये एक छोटा कदम है लेकिन इस संकट की घड़ी में हर कदम गिना जाएगा। मैं यह सब करता रहूंगा जितना भी मैं कर सकता हूं।’ आपको बता दें कि एक्टर के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 55 लाख दान देने के बाद अब वरुण धवन ने लिया बेघरों और मेडिकल स्टाफ को खाना मुहैया कराने का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो