scriptकॉमेडियन कुणाल कामरा फंसे मुसिबत में, अब इन चार एयरलाइन्स में नहीं बैठ पाएंगे | comedian kunal kamra banned from flying by four airlines | Patrika News
बॉलीवुड

कॉमेडियन कुणाल कामरा फंसे मुसिबत में, अब इन चार एयरलाइन्स में नहीं बैठ पाएंगे

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की …

Jan 29, 2020 / 06:13 pm

Shaitan Prajapat

kunal kamra

kunal kamra

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और विवादों का चोली—दामन का रिश्ता रहा है। कुणाल ने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ हवाई सफर में अभद्रता की। जिसके चलते एक के बाद एक चार एयरलाइंस ने उन पर बैन लगा दिया। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने कॉमेडियन कुणाल पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी। कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथिततौर पर परेशान किया था।
kunal kamra
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है।
एयर इंडिया ने भी एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि कुणाल कामरा का व्यवहार सहनीय नहीं है। ऐसे में कुणाल कामरा पर अगले आदेश तक एयर इंडिया में यात्रा करने पर बैन लगाया जाता है। उसके बाद अब स्पाइसजेट ने कुणाल पर बैन लगाने की जानकारी दी है। हालांकि, कुणाल एयरलाइंस के हर ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए जवाब भी दे रहे हैं।
https://twitter.com/MoCA_GoI?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/FlyAI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/MoCA_GoI?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/kunalkamra88/status/1222109025812320257?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं वायरल वीडियो में अर्णब गोस्वामी ईयर फोन लगाए लैपटॉप पर कुछ काम करते दिख रहे हैं। वीडियो में कुणाल कामरा लगातार अर्णब से सवाल पूछ रहे हैं और उनसे अभद्रता कर रहे हैं। वे अर्णब गोस्वामी को कावर्ड (कायर) भी कह रहे हैं। वीडियो में कामरा बार-बार खुद को टुकड़ा-टुकड़ा गैंग का बताकर तो कभी रोहित वेमूला के नाम पर उकसाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान अर्णब बिना कोई प्रतिक्रिया दिए ईयर फोन लगाकर वीडियो देखते हुए नजर आ रहे हैं।
इस मामले में सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘प्रिय पत्रकार, नेताओं को गाली देना आसान है लेकिन उनकी जिंदगी जीना मुश्किल। हमारी कहीं भी कोई प्राइवेसी नहीं होती है लेकिन आपकी होती है। हम लोगों की सेवा करने का ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके लिए कोई हमारा शुक्रगुजार नहीं होता। ‘
https://twitter.com/kunalkamra88?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1222391058853613568?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि इंडिगो6ई उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने, इंजन में कंपन, केबिन प्रेशर समाप्त होने, संदिग्ध तेल रिसाव, खराब इंजन, इंजन खराब होने की खबरों पर ज्यादा ध्यान देगी जो कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है न कि सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर काम करेगी।’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘सच्चाई तो यह है कि इस वक्त किसी ने उसे (गोस्वामी को) उसी की दवा का स्वाद चखाया है।’ उन्होंने ट़्वीट किया, ‘ये वह शब्द हैं जिनका इस्तेमाल वे अपने निर्दोष पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं अंतर केवल इतना है कि वह यह सब इतने धमकी भरे अंदाज में, परेशान करने के अंदाज में और तेज आवाज में करते हैं जितना कुणाल कामरा अपने वीडियो में नहीं करते।’
kunal kamra

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कॉमेडियन कुणाल कामरा फंसे मुसिबत में, अब इन चार एयरलाइन्स में नहीं बैठ पाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो