scriptChhaava Teaser: रक्षाबंधन पर विक्की कौशल ने दिया तोहफा, ‘संभाजी महाराज’ के रोल में दिखाया योद्धा अवतार | Chhaava Teaser release date out vicky kaushal rashmika mandanna movie on Chhatrapati Sambhaji Maharaj | Patrika News
बॉलीवुड

Chhaava Teaser: रक्षाबंधन पर विक्की कौशल ने दिया तोहफा, ‘संभाजी महाराज’ के रोल में दिखाया योद्धा अवतार

Chhaava Teaser: विक्की कौशल ने रक्षाबंधन पर अपने फैंस को तोहफा दिया है। एक्टर की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का टीजर आउट हो गया है।

मुंबईAug 19, 2024 / 12:09 pm

Gausiya Bano

Chhaava teaser

‘छावा’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

Chhaava Teaser: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार टीजर आउट हो गया है। विक्की कौशल ने ‘छावा’ का टीजर रक्षाबंधन वाले दिन जारी करके फैंस को खुश कर दिया है। टीजर में विक्की कौशल का योद्धा अवतार दिख रहा है। वह अकेले ही हजारों सैनिकों से लड़ते दिख रहे हैं।

‘छावा’ का टीजर हुआ आउट

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वराज्य के रक्षक, धर्म के रक्षक, छावा- एक साहसी योद्धा की महाकाव्य गाथा। टीजर आउट।’ इसकी शुरुआत एक रणभूमि से होती है। इसके बाद छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल एंट्री लेते हैं और दुश्मनों से अकेले ही युद्ध करते हैं। वीडियो में विक्की कौशल के अवतार को देखकर फैंस की एक्ससाइटमेंट फिल्म के लिए बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/sonakshi-sinha-not-celebrating-raksha-bandhan-2024-with-luv-kush-after-marriage-with-zaheer-iqbal-18924093" data-type="post" data-id="18924093" target="_blank" rel="noopener">शादी के बाद रक्षाबंधन पर Sonakshi Sinha भाई लव को नहीं बांध रही राखी, ये वजह आई सामने

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/vicky-kaushal-tripti-dimri-romantic-song-jaanam-video-viral-on-social-media-from-bad-news-movie-18827579" data-type="post" data-id="18827579" target="_blank" rel="noopener">विक्की कौशल तृप्ति डिमरी संग हुए रोमांटिक, बैड न्यूज के सॉन्ग ‘जानम’ की इस क्लिप से सोशल मीडिया पर मची खलबली

थिएटर्स में कब रिलीज होगी ‘छावा’?

‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं, जो येसुबाई भोंसले का रोल निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhaava Teaser: रक्षाबंधन पर विक्की कौशल ने दिया तोहफा, ‘संभाजी महाराज’ के रोल में दिखाया योद्धा अवतार

ट्रेंडिंग वीडियो