फिल्म के लोगो को बिल्कुल पुराने भाग जैसा बनाया गया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, वे आपको ठग लेंगे जब आप इसकी सबसे कम उम्मीद कर रहे होंगे। यह फिल्म 26 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अबू धाबी में होगी महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान ‘बंटी और बलली 2’ के निर्देशक वरुण शर्मा ने बताया कि यह एक ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो युवाओं और पारिवारिक दर्शकों के लिए बनाई जा रही है। हम अबू धाबी में एक महत्वपूर्ण ठगी सीन की शूटिंग कर रहे हैं। यह लोकेशन फिल्म के पैमाने को काफी विस्तार देता है और टीम यहां लगभग 10 दिन रुकेगी और इस दौरान ठगी के सीन के साथ ही फिल्म के कुछ अन्य दृश्यों की भी शूटिंग की जाएगी।