scriptबॉबी डार्लिंग ने अपने से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप तरीके से की शादी | bobby darling tie the knot with bhopal based businessman | Patrika News
बॉलीवुड

बॉबी डार्लिंग ने अपने से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप तरीके से की शादी

उनका असली नाम पंकज शर्मा था जो अब पाखी शर्मा हो गई हैं, बॉबी बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आ चुकी है

Feb 23, 2016 / 05:25 pm

Abhishek Tiwari

bobby darling tie the knot with ramneek

bobby darling tie the knot with ramneek

मुबंई। आखिरकार बॉबी डार्लिंग ने अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा से शादी कर ली है। दोनों ने गुपचुप तरीके से भोपाल में शादी कर ली है। इस समारोह में परिवार के सदस्‍य ही मौजूद थे। बतया जा रहा है कि रमणीक भोपाल बेस्‍ड एक बिजनेसमैन है। बॉबी डार्लिंग मूलत: दिल्‍ली की रहनेवाली हैं। उन्‍होंने वर्ष 2010 में सेक्‍स चेंज कराया था।

बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा था जो अब पाखी शर्मा हो गई हैं। बॉबी बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आ चुकी है। आपको बता दें किे बॉबी ने 23 साल की उम्र तक 18 गे करेक्‍टर का रोल निभा चुके थे जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। इसके अलावा भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया है।

रमणीक बॉबी से 15 साल छोटे हैं। बॉबी 43 साल की हैं और रमणीक 28 साल के हैं। वहीं खबरों की मानें तो दोनों ने भोपाल में फ्लैट खरीद लिया है और जल्‍द ही शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉबी डार्लिंग ने अपने से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप तरीके से की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो