scriptBigg Boss 18: करण वीर मेहरा बोले- मैं शराबी बन गया था, जवाब देते हुए रो पड़े | Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra revealed life secret with saurabh dwivedi | Patrika News
बॉलीवुड

Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा बोले- मैं शराबी बन गया था, जवाब देते हुए रो पड़े

करण वीर मेहरा की दो शादियां हुईं, और दोनों ही तलाक पर खत्म हुईं। उनकी पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से हुई थी। यह रिश्ता 9 साल तक चला और 2018 में खत्म हो गया।

मुंबईDec 05, 2024 / 05:15 pm

Vikash Singh

बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में पत्रकार सौरभ द्विवेदी की एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया। एक दिलचस्प बातचीत में उन्होंने अभिनेता करण वीर मेहरा से उनके निजी जीवन और मुश्किल भरे दौर पर सवाल किए। हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में सौरभ ने करण वीर से उनकी अतीत की कड़वी यादों पर खुलकर बात की।

सौरभ द्विवेदी के तीखे सवालों ने किया करण वीर को भावुक

सौरभ ने पूछा, “क्या आप शांति पाने के लिए शराब की ओर मुड़ गए?” इसका जवाब देते हुए करण ने ईमानदारी से स्वीकार किया, “एक समय पर मैं शराबी बन गया था।” उनकी ये कबूलियत ने दर्शकों को भी चौंका दिया।

शादी, रिश्ते और टूटन की बातों पर छलका दर्द

प्रोमो में करण वीर के रिश्तों को लेकर भी चर्चा हुई। सौरभ ने पूछा, “आपके रिश्ते क्यों नहीं टिके और आपको जहरीला (टॉक्सिक) क्यों कहा जाता है?” इस सवाल पर करण ने अपनी तकलीफ साझा की और कहा, “तकलीफ इस बात की होती है कि अगर दो लोग ज़िंदगी में नहीं होते तो शायद बेहतर होता।”[
karan

दो शादियां हुईं और दोनों से हुआ तलाक

करण वीर मेहरा की दो शादियां हुईं, और दोनों ही तलाक पर खत्म हुईं। उनकी पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से हुई थी। यह रिश्ता 9 साल तक चला और 2018 में खत्म हो गया। तीन साल बाद, करण ने टीवी अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की। हालांकि, यह शादी भी 2023 में टूट गई। बिग बॉस के एक अन्य एपिसोड में, करण ने अपनी पहली शादी पर बात करते हुए कहा था, “पहले ऐसा हुआ कि हम इंसान ही दो अलग बन गए, जो प्यार में पड़े थे वो नहीं थे।”

प्रोमो ने बढ़ाई दर्शकों की एक्साइटमेंट

बिग बॉस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए इस प्रोमो के साथ लिखा गया, “करण वीर पर उठे कुछ तीखे सवाल। क्या वो दे पाएंगे उनके जवाब? देखिए बिग बॉस 18, सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।”

करण वीर मेहरा की ईमानदारी जीत रही दर्शकों का दिल

बिग बॉस के घर में करण वीर मेहरा की स्पष्टवादिता और सच्चाई से बात करने का अंदाज़ दर्शकों का दिल जीत रहा है। उनकी जिंदगी की परेशानियों और संघर्षों को लेकर उनकी ईमानदारी ने उन्हें घर के सबसे पसंदीदा प्रतियोगियों में शामिल कर दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा बोले- मैं शराबी बन गया था, जवाब देते हुए रो पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो