scriptभूमि पेडनेकर ने अपने अब तक कॅरियर को लेकर खुलकर की बातें, किए कई ऐसे खुलासे, शायद कोई जानता है | Bhumi Pednekar On Breaking Stereotypes With Her Films | Patrika News
बॉलीवुड

भूमि पेडनेकर ने अपने अब तक कॅरियर को लेकर खुलकर की बातें, किए कई ऐसे खुलासे, शायद कोई जानता है

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) का कहना है कि मुझे अपने नए-नए करेक्टर से रचनात्मक संतुष्टि और स्क्रिप्ट्स की चॉइस से रूढ़ियों को तोड़ा का मौका मिला…
 

Jun 09, 2020 / 03:30 pm

भूप सिंह

Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar

भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में भूमि ने अपनी हर फिल्म की चॉइस से रूढ़ियों (Stereotypes) को तोड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्मों की सबसे बड़ी खासयित यह रही कि मुझे इनसे रचनात्मक संतुष्टि मिली। इन फिल्मों को करने का उनका मुख्य उद्देश्य अपने काम और टैलेंट को लोगों को दिखाना था। मैं अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने और अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने को लेकर लालची थी।

Bhumi Pednekar

15 साल की मां का निभाया किरदार
फिल्म ‘सोनचिड़िया’ ( Sonchiriya ) में काम करने को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं अभिषेक चौबे की बड़ी प्रशंसक हूं। उन्होंने मुझे ‘सोनचिड़िया’ के लिए बुलाया और स्क्रिप्ट सुनाई। फिल्म की कहानी सुन मैंने इसका हिस्सा बनने की ठान ली। हालांकि, मेरे मन में कुछ सवाल थे कि क्या मैं 15 साल की मां का किरदार निभा सकती हूं? क्या मैं भारत के छोटे कस्बे में वापस जाउंगी?

टफ किरदार के लिए लिया चैलेंज
एक्ट्रेस का कहना है, ‘मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि मुझे एक के बाद एक बेहतरीन फरफॉर्मेंस देनी हैं। इसके अलावा कुछ भी मेरे लिए मायने नहीं रखता। ‘सांड की आंख’ फिल्म्म में मेरा किरदार एक साहसी दादी का था जो मैंने खूब एन्जॉय किया। सबसे खास बात यह थी कि दादी के डायलॉग से ज्यादा उनकी बंदूक बोलती थी। अभिषेक ने मुझे बताया था कि यह किरदार भावनात्मक और शारीरिक रूप से टफ होने वाला है। इसलिए मैंने इस चैलेंज को स्वीकार किया।’

Bhumi Pednekar

‘सोनचिड़िया’ ने बदल दिया जीवन
अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म ‘सोनचिड़िया’ ने उनके जीवन को बदलकर रख दिया। मैं सिनेमा में अपनी छाप छोड़ना चाहती थी और मेरी फिल्म ‘सांड की आंख’ और ‘सोनचिड़िया’ इस लिस्ट का हिस्सा हैं। मुझेे महसूस होता है कि ये मेरी फिल्में है और मैं इनकी मालिक हूं।

लीक से हटकर निभाए किरदार
डेब्यू फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में भूमि ने अधिक वजनी महिला का किरदार निभाया। इसके बाद भूमि ने ‘टॉयलेट: एक प्रेमेकथा’ और ‘सोनचिड़िया’ में अपनी दमदार एक्टिंग से ना केवल अपने आपको साबित कर दिखाया बल्कि यह भी जता दिया कि वे इंडस्ट्री में टिकने आई हैं। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद भूमि ने कई फिल्में की और सभी में हटकर किरदार निभाए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भूमि पेडनेकर ने अपने अब तक कॅरियर को लेकर खुलकर की बातें, किए कई ऐसे खुलासे, शायद कोई जानता है

ट्रेंडिंग वीडियो