जीवन बचाने के लिए हम भारतीयों ने मिलाया हाथ
भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर के कोविड मरीजों की मदद कर रही हैं। उन्होंने कोविड वॉरियर नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसमें लोग एक-दूसरे की मदद कर राहत पहुंंचाते हैं। भूमि का कहना है कि इस महामारी ने हमें कई तरीकों से जोड़ा है जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। हम दुख में एक हुए, जिन लोगों को नहीं जानते उनके लिए प्रार्थना करने को एक हुए, जीवन बचाने के लिए एक हुए और मानवता के लिए एक हुए। मैं हर एक उस भारतीय को धन्यवाद देना चाहती हूं जो लोगों को बचाने के लिए आगे आए, जरूरतमंदों की मदद के लिए पहुंचे। एक नागरिक के रूप में, मुझे गर्व है कि जीवन बचाने के लिए हम भारतीयों ने हाथ मिलाया।
नहीं रही ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर, भूमि पेडनेकर और तापसी ने जताया शोक
भूमि ने आगे कहा,’कोविड वॉरियर ने अच्छे काम के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया। सबके दुश्मन से लड़ने के लिए लोगों को जोड़ने में डिजिटल की ताकत को काम लिया गया। विपत्ति के इस दौर में लोगों को एक-दूसरे की मदद करते देखना प्रसन्नता लाता है। मुझे पता है कि इस वायरस पर काबू पाने में बहुत लम्बा समय लगेगा, लेकिन मैं अपने समय का हर एक सेकंड किसी का जीवन बचाने में लगा रही हूं।’
Bhumi Pednekar photos: भूमि पेडनेकर के HD और HQ फोटोज
भूमि कहती हैं,’ मुझे पता है कि हर भारतीय इस डिजिटल सीमा पर मेरे साथ खड़ा है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने में हर एक सेकंड लगा रहा है। हम इससे उबर जाएंगे। हम इस वायरस से पार पा लेंगे लेकिन फिलहाल जरूरत है जितना हो सके उतने लोगों की जान बचाने की।’