तब्बू एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो टैलेंट और वर्सटैलिटी के साथ हर तरह के रोल्स में फिट बैठ जाती हैं। आज सिनेमाघरों में तब्बू (Tabu as Police Officer) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa Movie) रिलीज हुई है। इसमें तब्बू ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब तब्बू ने पुलिस वाली को रोल किया हो। लोगों को तब्बू का हर एक रोल बेहद पसंद आता है फिर चाहें पुलिस ऑफिसर का रोल ही क्यों ना हो। तो वहीं कैदी के रोल में अजय देवगन (Ajay Devgn as Prisoner) ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है।
खत्म हुआ इंतजार, ओटीटी पर रिलीज हुई अवतार 2
फिलहाल तब्बू (Tabu) अपनी फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) के लिए तारीफें बटोर रही हैं। फिल्म भोला (Bholaa Movie Review) में तब्बू ने पुलिस ऑफिस के रोल में धांसू परफॉर्मेंल से सभी का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि फिल्म भोला तमिल हिट फिल्म कैथी (Kaithi) की हिंदी रीमेक है। अजय देवगन निर्देशित फिल्म भोला एक कैदी (अजय देवगन) की कहानी बताती है, जो जेल से छूटने के बाद अपनी बेटी से मिलना चाहता है, लेकिन पुलिस और ड्रग माफिया के बीच आमने-सामने हो जाता है। इस बीच एंट्री होती है दबंग पुलिस ऑफिसर तब्बू की।
इंडियन आइडल 13ः अयोध्या के ऋषि सिंह विजेता, कौन रहे शो के रनरअप, देखें पूरी लिस्ट
वैसे देखा जाए तो तब्बू (Tabu Bholaa) ने पिछले कुछ सालों में अपना खुद का कॉप यूनिवर्स ही बना लिया है। उन्होंने पहले ‘कुत्ते’, ‘दृश्यम’, ‘दृश्यम 2’ और ‘कोहराम’ सहित कई फिल्मों में एक पुलिस वाली का रोल बखूबी निभाया है। उन्हें कुछ लोग टाइपकास्ट (Netizens says Typecast Role) भी कहते हैं। क्योंकि उन्होंने इन सभी फिल्मों में पुलिस वाली बनकर अपना खूब जादू चलाया है। एक जैसे रोल की वजह से कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहें हैं। हैरानी की बात है कि फिल्मों में एक्ट्रेसेस को पुलिस के रूप में लिया जा रहा है, जो पहले के समय में नहीं होता था। पहले फीमेल एक्टर्स को सिर्फ गाने-डांस और ग्लैमर्स अंदाज के लिए ही कास्ट किया जाता था। अब बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री में कई बदलाव आ चुके हैं। एकटर के मुकाबले एक्ट्रेसेस को भी दमदार रोल मिल रहें हैं। यहां तक कि अब एक्ट्रेसेस के लिए स्पेशली लीड रोल लिखे जाने लगे हैं। तब्बू को चुनौती लेते हुए और ऐसे रोल्स खुलकर करते हुए देखना उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प है। तब्बू लगातार दमदार रोल्स के साथ छाई हुई हैं और अपना एक अलग ही चार्म बनाया है। तब्बू (Tabu as Dabangg Policewali) भले ही पुलिस बनकर पुलिसगिरी करती हैं लेकिन उस रोल में वो खुद को कॉन्फिडेंट महससू करती हैं। यही कारण है कि आज भी डायरेक्टर्स के पास ऐसे कैरेक्टर्स के लिए तब्बू से बेहतर चॉइस नहीं है।