फिल्म ‘कुर्बान’ के वक्त का किस्सा शेयर करते हुए आयशा ने बताया, ‘मुझे अच्छे से याद है मेरी पहली फिल्म थी, मैं सलमान खान के साथ शूट कर रही थी। डांस का सीक्वेंस था, और वह इससे बच रहे थे। कोरियोग्राफर ने सीक्वेस तैयार किया हुआ था तब सलमान ने कहा कि उनकी चलते हुए ही एंट्री करवा दें। दूसरी तरफ मैं डांस के स्टेप्स कर रही थी।’
सोशल मीडिया पर छिड़ा घमासान, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि में दुआ के बाद फूंका या थूका?
आयशा ने आगे बताया, ‘हमने इस दौरान कई लाइव शोज साथ किए हैं। मैं ये देख कर अब काफी हैरान होती हूं कि वह इतने अच्छे डांसर बन गए हैं। उनके स्टेप्स भी काफी पॉलिश्ड लगते हैं। उनके इस साइड को देखकर अब मुझे लगता है कि वह शायद पहले नाटक किया करते थे।’
आपको बता दें, हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में एक्ट्रेस आयशा अपनी एक और दोस्त औऱ फिल्म एक्ट्रेस के साथ पहुंची थीं। आयशा और मधु शाह दोनों सारेगामापा में आई थीं इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की। बात करें उनके वर्कफर्टं की, तो आएशा ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘दलाल’ समेत कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं। आएशा ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।