scriptअर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे दिया जवाब | arjun kapoor troll girlfriend malaika arora on sleeping with friends | Patrika News
बॉलीवुड

अर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे दिया जवाब

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की टांग खिंचाई की
कहा- सोते हुए भी तुम हंसती हो, वाह!
मलाइका ने दिया बढ़िया जवाब

Mar 25, 2020 / 01:24 pm

Neha Gupta

arjun-kapoor-replaces-salman-khan-in-no-entry-sequel.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा ही चर्चाओं में रहती हैं कभी अपने जिम वर्कआउट को लेकर तो कभी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अपने रिलेशनशिप को लेकर। हाल ही में मलाइका ने अपने दोस्तों के साथ एक अनोखे अंदाज में फोटो शेयर की है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस फोटो में सभी सो रहे हैं लेकिन अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड की चोरी झट से पकड़ ली और उनकी टांग खींच दी।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, बहन अमृता अरोड़ा और मलिका भट्ट सभी सोते हुए दिख रहे हैं। हालांकि इस नींद में मलाइका हंसती हुई नजर आ रही हैं जिसे अर्जुन ने नोटिस कर लिया और उनकी एक कमेंट के जरिए उनकी खूब खिंचाई की। अर्जुन ने कमेंट कर लिखा- लेकिन तुम सोते हुए हंस रही हो, अरे वाह। मलाइका ने इसके जवाब में लिखा- तुम जानते हो कि मैं अपनी नींद में भी हंसती हूं।

photo_2020-03-25_13-00-46.jpg

बता दें कि मलाइका से पहले इस फोटो को करीना कपूर खान ने शेयर किया था। इस तस्वीर में सभी को एक अलग स्टाइल दिखा। करीना पाउट बनाते, मलिका मेकअप के साथ तो मलाइका हंसती हुई दिखाई दी और कैप्शन में लिखा- जो फ्रेंड्स एक साथ सोते हैं वो हमेशा साथ रहते हैं। वैसे क्वारेन्टाइन में सभी सितारे घर पर रहकर अपने खुद के एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Dear All, Sarva’s and DIVA yoga’s vision is to connect 7 billion breaths. The health and safety of this community is our top priority coming from the birth place of yoga, India. While everyone is spending most of their time indoors, we intent on making yoga accessible, easy and fun. We have over 2000 live sessions happening in SARVA and DIVA in this month. We have separately started 75 live sessions in this month for free for the people in ITALY! As a yoga based wellness company, we definitely can’t ignore the changing conditions that the world is currently going through and we want to ensure we give our 100% effort in making the smallest difference that we can. Help us spread the word to friends, family and those in need. We believe that everybody should have access to immunity supporting, stress reducing practices and the opportunity to take care of their health and well being- Physically, mentally and emotionally. To book your live classes slots, *log onto live.sarva.com or check out @thedivayoga Instagram handle* and begin your practice. We take in only 15 participants per session on live.sarva.com as we would like to give personal attention to everybody but on the live classes on Instagram, we have had over 20,000 people attending it. So, please spread this and let’s make a difference in people’s lives. Signing off, Malaika Arora Co founder – SARVA and Diva Yoga.

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो