‘मुझे कुछ हो जाए तो मेरे घर पर खबर कर देना’, जब Manoj Bajpayee से बोले थे Amitabh Bachchan
इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा कि ‘शेर तो शेर होता है, गीदड़ नहीं. उसे ये नहीं पता होता है कि उसकी जगह कहां है? उसे यही पता होता है हर जगह उसकी है’. एक ओर यूजर लिखता है कि ‘अनुपम सर शेर काटता नहीं है, शेर सामने वाले की चीर-फाड़ कर देता है. ये नए भारत का चिन्ह है, बाकी लोग समझदार ही हैं’. इसके अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस अशोक स्तंभ मामले पर अपनी बात रखते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है, जिस पर काफी सारे कमेंट्स आ चुके हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सेंट्रल विस्ता पर नए राष्ट्रीय प्रतीक ने एक बात साबित कर दी है कि सिर्फ एंगल बदलकर अर्बन नक्सल्स को मूर्ख बनाया जा सकता है. खासकर से लो एंगल से’. विवेक के ट्वीट पर भी कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. कई यूजर्स उनके हक में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कई यूजर्स उनकी खिंचाई करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बता दें कि 11 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बनने वाले नए संसद भवन की छत पर हमारे राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया, जिसकी खूब सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सा वायरल भी हुई थीं.