अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर (Amitabh Bachchan Twitter) पर लिखा कि आज पूजा के समय रामायण पाठ में ये पढ़ा, अच्छा लगा। इसमें चौपाई के माध्यम से वो नाम और नामी के बीच के रिश्ते को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें लिखा है- समझने में नाम और नामी एक से हैं, किंतु दोनों में परस्पर स्वामी और सेवक के समान प्रीति है (अर्थात नाम और नामी में पूर्ण एकता होने पर भी जैसे स्वामी के पीछे सेवक चलता है, उसी प्रकार नाम के पीछे नामी चलते हैं। प्रभु श्री रामजी अपने राम नाम का ही अनुगमन करते हैं, नाम लेते ही वहां आ जाते हैं)। नाम और रूप दोनों ईश्वर की उपाधि हैं, ये (भगवान के नाम और रूप), दोनों अनिर्वचनीय हैं, अनादि हैं और सुंदर (शुद्ध भक्तियुक्त) बुद्धि से ही इनका (दिव्य अविनाशी) स्वरूप जानने में आता है। ये चौपाई भगवान के रूप और उनके नाम को अमर और सुंदर (God are Eternal and beautiful) बता रही है। चौपाई कहती है कि जिसने भगवान की मौजूदगी को महसूस कर लिया वो विश्वास और भक्ति (Faith and Devotion) से भर जाता है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन आजकल लगातार जीवन दर्शन को लेकर फैंस के बीच अपने विचार साझा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अस्थायी जीवन (Amitabh Bachchan inconstant Life) को लेकर भी लिखा था। जिसमें उनकी दो तस्वीरें एक ही कोलाज (Amitabh Bachchan monochromatic photo) में दिखाई दे रही थीं। बिग बी ने फोटो के जरिए कहा था कि जिंदगी बहुत छोटी है, इसमें आना जाना लगा रहता है, वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है।