ये एक्ट्रेस थी सबसे अलग
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुके थे। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसे भी थी जिसने उन्हें काफी मशक्कत करवाई। हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी की। श्रीदेवी अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किताब ‘श्रीदेवी: दि एटरनल स्क्रीन गॉडेस’ में फिल्म ‘खुदा गवाह’ को लेकर एक किस्से का जिक्र है। जिसे दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने सुनाया था। अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को गुलाबों से भरा ट्रक भेजा था। लेकिन इसका कुछ खास फर्क उनके उपर नहीं पड़ा था। क्योंकि श्रीदेवी का मानना था कि फिल्म में उनके करने के लिए कुछ खास नहीं है।
73 साल की एक्ट्रेस ने 88 साल के एक्टर के साथ किया किसिंग सीन, भतीजी कहती है- ‘हिला के रख दिया’
तो ये थी मना करने वजहश्रीदेवी कुछ अलग थी वो ऐसी फिल्म करना चाहती थी। जो महिलाओं को केंद्र में रखे। वहीं जब साल 1992 में अमिताभ बच्चन ने उन्हें फिल्म ‘खुदा गवाह’ में लेने का मन बनाया तो उन्हें श्रीदेवी को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बहुत मान-मनौव्वल के बाद श्रीदेवी ने अमिताभ के सामने अनोखी और मजेदार डिमांड रखी थी। वह उनके साथ काम करने को तब तैयार हुईं जब उन्हें फिल्म में उनकी बेटी और पत्नी का रोल निभाने का मौका दिया। उनकी शर्तों को फिल्ममेकर मनोज देसाई और मुकुल आनंद ने मान लिया। जिसके बाद ‘खुदा गवाह’ बनी। भले ही काफी मशक्कत के बाद वह फिल्म बनी हो लेकिन दोनों ही सुपरस्टार के करियर की यह बड़ी हिट फिल्म थी।