scriptअमिताभ पर लगाया Amul से पैसे लेने का आरोप, अभिनेता बोले-सहने की भी सीमा होती है, दिया ऐसा जवाब | Amitabh Bachchan hits back at troll over taken money from Amul | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ पर लगाया Amul से पैसे लेने का आरोप, अभिनेता बोले-सहने की भी सीमा होती है, दिया ऐसा जवाब

अमिताभ ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और अमूल को इसके लिए धन्यवाद भी कहा। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर अमिताभ को ट्रोल करने की कोशिश भी की।

Aug 04, 2020 / 12:49 pm

Mahendra Yadav

अमिताभ पर लगाया Amul से पैसे लेने का आरोप, अभिनेता बोले-सहने की भी सीमा होती है, दिया ऐसा जवाब

अमिताभ पर लगाया Amul से पैसे लेने का आरोप, अभिनेता बोले-सहने की भी सीमा होती है, दिया ऐसा जवाब

अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से घर वापस आ गए हैं। घर लौटने के बाद अमिताभ ने फैंस को शुक्रिया भी कहा। वहीं अमूल ने एक्टर के नाम सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया था,जिसमें अमिताभ को अमूल गर्ल के साथ दिखाया गया। इस पोस्टर के साथ लिखा था,’AB बीट्स C!’ अमिताभ ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और अमूल को इसके लिए धन्यवाद भी कहा। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर अमिताभ को ट्रोल करने की कोशिश भी की।
अमिताभ पर लगाया Amul से पैसे लेने का आरोप, अभिनेता बोले-सहने की भी सीमा होती है, दिया ऐसा जवाब
हेटर्स ने अभिनेता पर आरोप लगाया कि इस विज्ञापन के लिए लिए उन्होंने पैसे लिए हैं। इसके बाद अमिताभ ने हेटर्स को जवाब दिया। ट्रोकर ने कमेंट करते हुए लिखा,’कम से कम मुफ्त में तो अमूल्य नहीं बने होंगे। तय रकम ली होगी। साल दर साल बढ़ी होगी। इसके बाद अमिताभ ने उस ट्रोलर को जवाब दिया।
अमिताभ ने दिया जवाब

अमिताभ ने हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा,’बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप। जब सच न मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए। न तो मैंने अमूल को एंडोर्स करता हूं न ही कभी किया है।’ आगे उन्होंने लिखा कि तीर चलाने से पहले सोच लेना चाहिए नहीं तो आप पर ही आकर गिरता है।
अमिताभ ने अपने पिता हरीवंश राय बच्चन की कविता की दो लाइने भी जवाब में लिखी—’कहने की सीमा होती है, सहने की सीमा होती है। कुछ मेरे भी वश में, कुछ सोच समझ अपमान करो मेरा, अब मत मेरा निर्माण करो।’ बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ एक ट्रोलर पर बुरी तरह से भड़क गए थे। दरअसल, उस ट्रोल ने कमेंट करते हुए कामना की थी कि एक्टर की कोरोना से मौत हो जाए। इस पर अमिताभ उस ट्रोलर पर बुरी तरह से भड़क गए थे। उन्होंने लिखा था कि उनके 90 मिलियन फॉलोअर्स हैं और दुनिया के हर कोने में फैले हैं। ट्रोलर को उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें अपने फॉलोअर्स को सिर्फ इतना कहना है कि ठोक दो साले को।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ पर लगाया Amul से पैसे लेने का आरोप, अभिनेता बोले-सहने की भी सीमा होती है, दिया ऐसा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो