77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस होने के बाद से उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वास्थय होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अमिताभ के स्वास्थ्य के लिए कामना की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘अमिताभ जी पूरा देश आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। आप देश के लाखों दिलों की धड़कन हैं, लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। हम सभी आपका पूरा ध्यान रखेंगे।’ एक न्यूज चैनल से बात करते हुए डा. हर्षवर्धन ने बताया कि परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अभी तक उनका किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अमिताभ को कोराना के कोई सिंपटम नही हैं। वह अमिताभ के जल्द ठीक होने की भी बात कर रहे हैं।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दी है। अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस होने से उनके प्रशंसकों ( Amitabh Bachchan fans worried about his health ) में परेशानी का माहौल बना हुआ है। बता दें लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन घर से ही टीवी के बहुचर्चित गेम शो ( Host Game Show ) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ( Kaun baneya Crorepati ) की शूटिंग कर रहे थे। वहीं अभिषेक बच्चन ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म ( Abhishek Bachchan Digital platform debut ) पर डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज ‘ब्रीद 2’ ( Web series Breath 2 ) हाल ही अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस सीरीज के लिए अभिषेक ने जिस स्टूडियो में डबिंग की थी उसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।