scriptAmitabh Bachchan के COVID-19 पॉजिटिव पाए गए जाने पर स्वास्थ मंत्री बोले-‘आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं’ | Amitabh Bachchan Coronavirus Positive Health Minister Pray For Him | Patrika News
बॉलीवुड

Amitabh Bachchan के COVID-19 पॉजिटिव पाए गए जाने पर स्वास्थ मंत्री बोले-‘आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं’

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हुए कोरोनावायरस ( Amitabh Bachchan Covid-19 positive ) से ग्रस्त
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ( Helath Minister Dr Harsh Vardhan Tweet) ने ट्वीट कर अमिताभ के स्वास्थ्य ( Pray For Amitabh Bachchan ) के लिए कामना की

Jul 12, 2020 / 01:45 pm

Shweta Dhobhal

Heath Minister Dr Harsh Vardhan Tweet For Amitabh Bachchan Health

Heath Minister Dr Harsh Vardhan Tweet For Amitabh Bachchan Health

नई दिल्ली। बीते दिन शनिवार बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) कोरोनावायरस पॉजिटिव ( Coronaviurs Positive ) पाए गए हैं। जिसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कप मच गया है। ऐसे में परिवार के और सदस्यों की कोरोना जांच ( Continue Bachchan Family Coronavirus Report ) जारी है। ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan and Jaya Bachchan Report Negative ) का भी कोरोनावारस का टेस्ट कराया गया। जिसमें दोनों ही नेगेटिव पाए गए हैं। बेटी आराध्या बच्चन का भी ( Aaradhya Bachchan Swab Test ) का भी स्वैब टेस्ट कराया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार ( Wating For Aaradhya Swab Report ) पूरा परिवार बेसब्री से कर रहा है।

https://twitter.com/SrBachchan?ref_src=twsrc%5Etfw

77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस होने के बाद से उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वास्थय होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अमिताभ के स्वास्थ्य के लिए कामना की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘अमिताभ जी पूरा देश आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। आप देश के लाखों दिलों की धड़कन हैं, लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। हम सभी आपका पूरा ध्यान रखेंगे।’ एक न्यूज चैनल से बात करते हुए डा. हर्षवर्धन ने बताया कि परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अभी तक उनका किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अमिताभ को कोराना के कोई सिंपटम नही हैं। वह अमिताभ के जल्द ठीक होने की भी बात कर रहे हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दी है। अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस होने से उनके प्रशंसकों ( Amitabh Bachchan fans worried about his health ) में परेशानी का माहौल बना हुआ है। बता दें लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन घर से ही टीवी के बहुचर्चित गेम शो ( Host Game Show ) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ( Kaun baneya Crorepati ) की शूटिंग कर रहे थे। वहीं अभिषेक बच्चन ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म ( Abhishek Bachchan Digital platform debut ) पर डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज ‘ब्रीद 2’ ( Web series Breath 2 ) हाल ही अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस सीरीज के लिए अभिषेक ने जिस स्टूडियो में डबिंग की थी उसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan के COVID-19 पॉजिटिव पाए गए जाने पर स्वास्थ मंत्री बोले-‘आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं’

ट्रेंडिंग वीडियो