मैं कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और वहीं से अपनी स्कूलिंग कम्पलीट की है। फिर दिल्ली से अपना कॉलेज पूरा किया। इसके बाद मैं ऑस्ट्रेलिया गया और वहां से इंटरनेशनल बिजनेस से ग्रेजुएशन किया। इसी दरम्यान मैं अभिनय भी करता रहा। फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद जब मैं दिल्ली आया तो एक पुराने दोस्त से मुलाकात हो गई, जो थिएटर वगैरह किया करता था। उससे मैंने बात की तो वह राजी हो गया। अब रुपयों की जरूरत थी, जिसकी वजह से मैंने दिल्ली में ही चिकन करी का स्टॉल लगा लिया। फिर मैं अभिनय में ही बिजी हो गया। कुछ दिन बाद मेरे मित्र अभिनेता रणदीप हुड्डा का फोन आया कि मुंबई आ जाओ, यहां पर कुछ एक रोल्स हैं, जो तुम्हें मिल सकते हैं। फिर रणदीप के रिफरेंस से तनुजा चंद्रा से भेंट हुई तो मैंने उनके साथ अंग्रेजी फिल्म "होप एंड लिटिल सुगर" की, जिसमें मुझे लीड रोल दिया गया। बस, इसी तरह से सिलसिला शुरू हुआ और आज मुझे इंडस्ट्री में 11 साल हो गए हैं।