अक्षय कुमार ने ‘नॉर्थ अमेरिका टूर’ का प्रमोशनल वीडियो किया था शेयर
अक्षय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उनके साथ मौनी रॉय, दिशा पटानी, सोनम बाजवा और नोरा फतेह धरती पर सैर करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “एंटरटेनर्स नॉर्थ अमेरिका में 100% शुद्ध देसी मनोरंजन लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लें, हम मार्च में आ रहे हैं!”
यूजर ने अक्षय कुमार को भारतीयों से माफी मांगने के लिए कहा
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “एक कनाडाई एक्टर भारतीय मानचित्र पर चल रहा है और भारतीयों का अपमान कर रहा है। यह कैसे स्वीकार्य है? अक्षय कुमार आपको इस शर्मनाक कार्य के लिए 150 करोड़ भारतीयों से माफी मांगनी होगी।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, “भाई थोड़ी तो रिस्पेक्ट कर लिया करो हमारे भारत की।”
कैनेडियन कुमार कहकर लोगों ने अक्षय का उड़ाया मजाक
नेटिज़न्स ने अक्षय को उनके वीडियो के लिए ट्रोल करते हुए लोगों ने उन्हें ‘कैनेडियन कुमार’ कहकर उनका मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने लिखा, “क्या आपको शर्म नहीं आती? आप कैनेडियन कुमार ने भारत भी नहीं छोड़ा।”
पीएम मोदी के फिल्म वाले बयान पर अक्षय कुमार का आया रिएक्शन, कहा – ‘देश के सबसे बड़े इंफ्लूएंसर…’
पीएम मोदी से की गई अक्षय कुमार पर कार्रवाई करने की मांग
एक यूजर ने लिखा, “क्या आपको उस देश के नक्शे पर पैर रखने में शर्म नहीं आती जहाँ आप पैसा कमा रहे हैं?” यह कहते हुए यूजर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग भी की है।
जूते पहन कर भारत के नक्शे पर चलते दिखे अक्षय
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई साहब इंडियन पॉलिटिकल मैप को हर सुबह में पूजा करता हूं राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी हूं। और आप भारत के ऊपर जूते पहन कर खड़े हो गए।”
कैनेडियन पासपोर्ट की वजह से अक्षय हमेशा होते हैं ट्रोल
‘नॉर्थ अमेरिका टूर’ के प्रमोशन के लिए बनाया गया अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर नेटिजेंस ने अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अक्षय को हमेशा उनकी नागरिकता के लिए निशाना बनाया जाता है। इस बात को लेकर पिछले साल अक्षय कुमार ने कहा था, “कनाडा का पासपोर्ट होने का मतलब ये नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। नौ साल पहले पासपोर्ट लेने के बाद से मैं यहीं पर हूं। मैं इस बात की डिटेल्स में नहीं जाऊंगा कि मैंने क्यों ये पासपोर्ट बनवाया था और क्या हुआ था।”