‘जब भद्दे गाने-फिल्में बनाया करते तब याद नहीं आई थी?’, भोजपुरी फिल्मों को मान्यता दिलवाना चाहते हैं Nirahua; लोग कर रहे खिंचाई
वहीं एक्टर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुधीर चौधरी लिखते हैं कि ‘धन्यवाद भाई अक्षय कुमार, इस शो में मेरे बालों के अलावा कुछ भी ग्रे नहीं होगा’. वहीं अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स के अजीबो-गरीब कमेंट्स की लाइन लगी हुई है. एक यूजर ने लिखा ‘अक्षय जी आप हिन्दू हो और जिसको बधाई दे रहे हो वो भी हिन्दू हैं तो मुबारक किसको खुश करने के लिए दे रहे हो? तभी आपकी पृथ्वीराज फिल्म हिट नहीं हुई’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘ये मुबारक क्या होता है अक्षय कुमार? बकरीद की बधाई दे रहे हो या फिर पाकिस्तान के किरदार की तारीफ करे हो, ये भारत है’.
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अक्षय जी, आप बीजेपी समर्थक मत बनो, वरना आपकी फिल्में ऐसे ही पिटेगी. मैं आपका 15 साल से फैन हूं, लेकिन अब आपकी यह बातें पसंद नहीं आती’. एक और यूजर लिखता है कि ‘आपको ट्वीट करने का मौका मिल गया, लेकिन जयपुर की घटना पर एक भी ट्वीट आपका नहीं आया. हम तो सोचते थे आप राष्ट्रभक्त हैं, लेकिन अफसोस बाकी फिल्मी एक्टर जैसे ही निकले’. एक और यूजर लिखता है कि ‘एक देशभक्त जो अपना देश छोड़ कर, दूसरे देश में बता रहा है देश भक्त बनना’. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो ‘रक्षाबंधन’ के बाद ‘राम सेतू’, ‘गोरखा’ और ‘ओह माई गॉड 2’ में नजर आने वाले हैं.