बता दें, अक्षय की बहुत-सी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें पहले बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, लेकिन बाद में कोविड और कुछ अन्य कारणों से इन फिल्मों को ओटीटी पर जल्द ही रिलीज कर दिया गया। साल 2020 में अक्षय की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी।
इसके बाद 2021 में ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने ओटीटी रिलीज पर व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की बल्कि ओटीटी पर दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स भी मिला। इस साल अक्षय की फिल्म ‘कठपुतली’ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म इस साल ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
2021 के बाद अक्षय की फिल्में ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘राम सेतु’ भी कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रही। अक्षय अब दो फिल्मों ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। वहीं, मराठी फिल्म ‘वेदत मराठे वीर दौड़े सात’ के अलावा अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे।