scriptCannes 2024 Aishwarya Rai: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को ये क्या हो गया? बेटी आराध्या का चेहरा देख उड़े लोगो के होश | Aishwarya Rai trolled for weight gain no makeup look at Cannes 2024 with Aaradhya Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

Cannes 2024 Aishwarya Rai: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को ये क्या हो गया? बेटी आराध्या का चेहरा देख उड़े लोगो के होश

Cannes 2024 Aishwarya Rai: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी सुंदरता के जलवे बिखेर रही हैं। भले ही इस बार इवेंट में ऐश्वर्या राय अपना टूटा हुआ हाथ लेकर पहुंची हैं लेकिन उनकी सुंदरता के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं।

मुंबईMay 19, 2024 / 03:23 pm

Kirti Soni

Cannes 2024 Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन

Cannes 2024 Aishwarya Rai: कान्स 2024 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मेगालोपोलिस स्क्रीनिंग में ऐश्वर्या राय बच्चन ने काले और सुनहरे रंग की बटरफ्लाई ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान उनके हाथों में बंधी पट्टी ने सभी का ध्यान खींचा था। कान्स में अपनी फोटोज को लेकर ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं जो कि हर समय अपनी मां का ध्यान रखती हुईं दिखाई दी। इसी बीच इवेंट के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या का नो मेकअप लुक भी वायरल हुआ जिसे देखकर लोगों को उनकी सुंदरता का यकीन ही नहीं हो रहा है।

ऐश्वर्या राय के मोटापे और उम्र को लेकर लोगों ने कही ये बात

ऐश्वर्या राय और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन मेकअप के बिना बहुत ही खराब नजर आ रहे हैं। मां-बेटी की इस जोड़ी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। नो मेकअप लुक वाली तस्वीर में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी की रिएलिटी साफ तरीके से सामने आ रही है। मां बेटी की नो मेकअप वाली फोटज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इन फोटोज से लोग इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की इंफोटज में उनकी ज्यादा उम्र भी झलक रही है। एक्ट्रेस की ज्यादा उम्र के साथ उनका वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है। लोग इन फोटोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक्ट्रेस के फैंस ऐश्वर्या और आराध्या की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “ये क्या हो गया है ऐश्वर्या राय को…ये तो विश्व की सबसे सुंदर महिला थीं।” एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, “हे भगवान ऐश्वर्या राय का वजन कितना बढ़ गया है।”
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय बच्चन की लिप्स्टिक के बवाल से लेकर अनोखे गाउन तक, देखें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस के आइकॉनिक लुक

ऐश्वर्या राय का आराध्य बच्चन ने रखा खयाल

ऐश्वर्या राय ने कान्स इवेंट में मेगालोपोलिस स्क्रीनिंग के लिए 3डी एलिमेंट्स वाला गाउन पहना था। ऐश्वर्या राय ने ब्लैक और वाइट रंग का गाउन पहना था जिसमें गोल्डेन कलर के छोटे-छोटे फूल जड़े हुए थे। एक्ट्रेस का गाउन बिल्कुल बटरफ्लाई पैटर्न पर बना हुआ था जो बेहद यूनिक और खूबसूरत था। इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने गोल्डेन कलर की क्लासी इयरिंग कैरी की थी जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। एक्ट्रेस का ख़याल रखते हुए उनके साथ उनकी बेटी आराध्य बच्चन हर समय नजर आई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Cannes 2024 Aishwarya Rai: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को ये क्या हो गया? बेटी आराध्या का चेहरा देख उड़े लोगो के होश

ट्रेंडिंग वीडियो