scriptसम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने के बाद ‘धूम 4’ से कटा अक्षय कुमार का पत्ता, फिल्म से आउट हुए खिलाड़ी! | after samrat prithviraj huge flop akshay kumar out from dhoom 4 | Patrika News
बॉलीवुड

सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने के बाद ‘धूम 4’ से कटा अक्षय कुमार का पत्ता, फिल्म से आउट हुए खिलाड़ी!

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म से फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीद थी, जिसपर ये कुछ हद तक ही खरी उतरी। इस फिल्म में अक्षय ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की भूमिका में हैं। फिल्म को तो कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है। फिल्म फ्लॉप होती नजर आ रही है।

Jun 14, 2022 / 02:09 pm

Shweta Bajpai

after samrat prithviraj huge flop akshay kumar out from dhoom

after samrat prithviraj huge flop akshay kumar out from dhoom

फिल्म से मिली प्रतिक्रिया के बाद अक्षय के करियर पर सवाल उठने लगे है और उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी क्रिटिक्स द्वारा अच्छा रिव्यू नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते एक्टर का आगे का फिल्मी करियर दांव पर लग सकता है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि यशराज की फिल्म धूम 4 (Dhoom 4) में भी अक्षय कुमार नजर आएंगे, लेकिन अब मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म से अक्षय कुमार को बाहर कर दिया गया है।
कहा जा रहा था कि वे इस फिल्म निगेटिव रोल प्ले करने वाले थे, लेकिन अब सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के चलते अक्षय को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि यशराज ने इस खबर की पुष्टि नहीं की मगर चर्चाएं ऐसी हैं।
बॉक्स ऑफिस बिजनेस के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन सिर्फ 1.2 करोड़ की ही कमाई की है। फिल्म की इतनी कम कमाई वाकई में शॉकिंग है। अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है। पहले बेल बॉटम नहीं चली फिर बच्चन पांडे भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और अब सम्राट पृथ्वीराज ने भी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या अक्षय का करियर ढलान पर जा रहा है।
ggg.jpg
2008 में उन्होंने अपनी शर्तों पर यशराज की फिल्म ‘टशन’ की थी, जो फ्लॉप साबित हुई। इसके करीब 13 साल बाद उन्होंने इस बैनर के साथ काम किया मगर एक बार फिर फिल्म फ्लॉप हो गई।

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है। इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर हैं। डायरेक्टर चंद्रप्रकश द्विवेदी की बनाई इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। 3 जून को फिल्म रिलीज हुई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने के बाद ‘धूम 4’ से कटा अक्षय कुमार का पत्ता, फिल्म से आउट हुए खिलाड़ी!

ट्रेंडिंग वीडियो