scriptकुशल पंजाबी की खुदखुशी से उनकी मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दोस्त से बोलीं- वो कल तुमसे मिला था | after Kushal Punjabi's suicidal his mother is in bad condition | Patrika News
बॉलीवुड

कुशल पंजाबी की खुदखुशी से उनकी मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दोस्त से बोलीं- वो कल तुमसे मिला था

टीवी व बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी की मौत से हर कोई हैरान है। कुशल पंजाबी ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। कुशल का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला। उनका दोस्त हो या को-एक्टर कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कुशल अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Dec 28, 2019 / 05:01 pm

Sunita Adhikari

kushal_punjabi.jpeg
नई दिल्ली: टीवी व बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi Suicide) की मौत से हर कोई हैरान है। कुशल पंजाबी ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। कुशल का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला। उनका दोस्त हो या को-एक्टर कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कुशल अब इस दुनिया में नहीं हैं। जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, करणवीर बोहरा, फरहान अख्तर जैसे कई सितारों ने कुशल को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी हैं। वहीं अब कुशल के दोस्त का बयान सामने आया है।
View this post on Instagram

#Repost @shorted.films with @get_repost ・・・ “Acting takes years of training, it’s not as simple as just saying a few dialogues well. I call myself an actor, but I still have a lot of training left to call myself a true artist. An artist is defined by someone whose performance moves you, changes something in you. I really believe that people take acting for granted. I’ve been acting now for almost fifteen years and I will still say that I am just learning; every workshop I go to leaves me so amazed. Workshops are specially important during an Actor’s downtime (when an actor is not working). Two things happen in workshops. One is that you learn new techniques & two is that you refresh all that you know. Also it’s refreshing to be around people who are actors, artists in a creative environment. I really believe an actor is constantly taking in information and knowledge around him, and then he transforms all of that into what needs to be portrayed. So, when I perform, it’s always a combination of different methods and techniques that I use depending on the character and the scene. The three things which I mainly use are instincts, applying memories and breathing methods. I also try to keep observation and imagination as far as possible & use life experiences in my craft. I also believe that it’s important to be physically fit, and I don’t simply mean going to a gym. It’s also important to be trained in classical music, classical dance, Kalaripayattu, Chhau, Yoga etc.These are Indian, beautiful forms of training your body, mind and breathing to then control your performance. Fitness of the body and the mind are so important because it makes you alert, and if you are alert and sharp, you can easily switch between different roles”, @itsme_kushalpunjabi shares his techniques of playing various roles as an actor. #ShortedStories

A post shared by kushal punjabi i. (@itsme_kushalpunjabi) on

कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने बताया था कि कुशल डिप्रेशन में थे जिस वजह से उन्होंने खुदखुशी जैसा कदम उठाया। इसके बाद अब कुशाल टंडन ने बताया कि ‘मैं कुशल का बहुत करीबी दोस्त तो नहीं था लेकिन मैं उससे एक दिन पहले ही रेस्त्रां में मिला था।’ जब मुझे उसकी आत्महत्या के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया। वो एक सुलझा हुआ इंसान था । मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठाया, ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए। मैं उसकी मां और बहन से भी मिला । उसके माता-पिता इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं । वो बहुत बुरी तरह से रोए जा रहे थे।’
‘मुझे याद है कि मैं उसकी मां से मिलने गया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि तुम भी कुशल हो ना? यहां रुक जाओ, मेरे पास बैठ जाओ । वो कल तुम्हारी पार्टी में था ना? क्या वो ठीक था? कुशल अपने परिवार में एकलौता बेटा था । वो लोग बुरी तरह टूट गए हैं’। आपको बता दें कि कुशल (Kushal Punjabi) ने 24 घंटे पहले ही आत्महत्या का मन बना लिया था। इस बारे में उसने लिखा है कि कुशल ने अपने ग्रॉसरी स्टोर और नौकरों की पेमेंट आदि 24 घंटे पहले ही क्लीयर किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कुशल पंजाबी की खुदखुशी से उनकी मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दोस्त से बोलीं- वो कल तुमसे मिला था

ट्रेंडिंग वीडियो