नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर व एक्टर आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग 1 दिसंबर को शादी कर ली है। दोनों की ग्रैंड शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। श्वेता के साथ सात फेरे लेने के बाद आदित्य की खुशी सातवें आसमान पर है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सब एक सपने जैसा है, जो अब सच हो चुका है।
दरअसल, बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा, ‘श्वेता और मैं अब शादीशुदा हैं। यह एक सपने जैसा लगता है। यह एक सपने जैसा है, जो अब पूरा हो चुका है। मैं श्वेता के अलावा किसी और इंसान के साथ अपनी जिंदगी बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। श्वेता ने मुझे एक अच्छा इंसान बनने में काफी मदद की है। श्वेता वह शख्स हैं, जिनके साथ में वैसा ही होता हूं जैसा मैं हूं।’
Kangana Ranaut ने बहन रंगोली को तोहफे में दिया नन्हा मेहमान, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में आदित्य नारायण ढोल पर बैठकर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। इसके अलावा एक वीडियो में आदित्य और श्वेता एक-दूसरे के गले में जयमाला डालते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां आदित्य आराम से अपने गले में जयमाला डलवा लेते हैं तो वहीं श्वेता को उनके दोस्त उठा देते हैं। ऐसे में आदित्य के दोस्तों ने भी उन्हें उठाया और उसके बाद उन्होंने श्वेता के गले में जयमाला डाली। दोनों का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
नुपूर सेनन करेगी बॉलीवुड डेब्यू, इस सॉन्ग से बनाई बॉलीवुड में अपनी पहचान बता दें कि अपनी शादी की जानकारी खुद आदित्य नारायण ने अपने फैंस को दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मुलाकात श्वेता से फिल्म शापित के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। वहीं, बेटे की शादी के बारे में बात करते हुए उदित नारायण ने कहा था, ‘दोनों की शादी मंदिर में होगी। इसमें केवल 50 ही लोग शामिल होंगे। उसके बाद एक रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। उदित नारायण ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जी, धर्मेंद्र जी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को न्योता भेजा है।’