कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के VFX को लेकर मचे बवाल के बाद मेकर्स को फिल्म का बजट बढ़ाना पड़ गया है। VFX में बदलाव के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ का एडिशनल बजट अलॉट करना तय किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले ही फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है।
पति की पहली शादी में हंसिका मोटवानी ने की थी खूब मस्ती
फिल्म को बनाने में 500 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च हुई थी और अब VFX को सुधारने में 100 करोड़ रुपए और खर्च होने हैं। ऐसे में अब फिल्म का बजट 600 करोड़ को पार कर जाएगा।फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की पूरी टीम के साथ बैठकर गंभीरता से विचार विमर्श किया और राम (प्रभास) तथा रावण (सैफ अली खान) से जुड़े कुछ हिस्सों को फिर से शूट करने की योजना बनाई गई, जबकि कुछ किरदारों को वीएफएक्स के माध्यम से नए सिरे से गढ़ने की तैयारी है।
लोगों को टीजर में दिखाए जाने वाले VFX, किरदार और उनके लुक्स पसंद नहीं आए थे। पहले इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है।